Ticker

6/recent/ticker-posts

मेला गुघाल क्षेत्र में मंगल बाजार स्थल का किया जायेगा सौंदर्यीकरण

मेला गुघाल क्षेत्र में मंगल बाजार स्थल का किया जायेगा सौंदर्यीकरण 

नगरायुक्त ने किया बाबालाल दास घाट व दसवां घाट और मंगल बाजार स्थल का निरीक्षण्

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नगरायुक्त संजय चौहान ने आज वार्ड 46 में बाबालाल दास घाट और दसवां घाट व मेला गुघाल क्षेत्र के मंगल बाजार स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने दसवां घाट पर नदी किनारे जाली लगाने तथा मंगल बाजार स्थल पर आवश्यक सुविधाओं के साथ उस स्थान का सौंदर्यीकरण करने के भी निर्देश दिए। 


नगरायुक्त संजय चौहान आज सुबह निगम अधिकारियों के साथ वार्ड 46 में बेहट रोड स्थित कुष्ठ आश्रम व बाबा लालदास बाड़ा क्षेेत्र पहुंचे। नगरायुक्त ने बाबालाल दास घाट के दूसरी तरफ घरों से आने वाले पानी की निकासी के लिए नाला बनवाने के निर्देश दिए ताकि घरों का पानी नदी में न गिरने पाए। उन्होंने नाला निर्माण का प्रस्ताव 15वें वित्त की बैठक में रखने के लिए कहा। उन्होंने अपर नगरायुक्त मृत्युंजय को घाट क्षेत्र की साफ सफाई आदि के भी निर्देश दिए। नगरायुक्त ने पांवधोई नदी पर काली मदिर के निकट दसवां घाट पर नदी किनारे जाली लगवाने के भी निर्देश दिए ताकि दसवां करने के बाद सामग्री नदी में न डाली जाए। उन्होंने सामग्री विसर्जन के लिए एक अलग प्लेटफॉर्म बनवाने के भी निर्देश दिए। इसी वार्ड में कुष्ठ आश्रम के निकट निर्मित एमआरएफ सेंटर के बराबर में खाली पड़ी निगम की भूमि पर उन्होंने एक भवन बनवाने का सुझाव दिया जो बारातघर के रुप में प्रयोग होने के साथ-साथ प्रदर्शनी आदि अन्य कार्यो के लिए भी उपयोग किया जा सके और उससे निगम को आय अर्जित हो सके। इस दौरान अपर नगरायुक्त राजेशा यादव व मृत्युंजय, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह, महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार के अलावा अनेक अधिकारी तथा क्षेत्रीय पार्षद ज्योति अग्रवाल भी मौजूद रही।नगरायुक्त ने मेला गुघाल स्थल पर लगने वाले मंगल बाजार क्षेत्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को वहां शुद्ध पेयजल, शौचालय, स्ट्रीट लाईट व पार्किंग आदि व्यवस्थाओं के साथ उसे एक सुव्यवस्थित वेंडिंग जोन बनाने पर जोर दिया। उन्होंने उस क्षेत्र का सौंदर्यीकरण करने के निर्देश देते हुए कहा कि मंगल बाजार क्षेत्र को ऐसे विकसित किया जाए कि आम आदमी उस क्षेत्र की ओर आकर्षित हो सके। नगरायुक्त ने बताया कि मंगल बाजार क्षेत्र में ऐसी व्यवस्था बनाने का प्रयास किया जायेगा कि लकड़ी वालों का व्यापार भी प्रभावित न हो और मंगल बाजार में आने वाले लोग भी सुरक्षित रहें। मंगलबाजार का दिन बदलने के सम्बंध में उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व श्रम विभाग परस्पर समन्वय कर जो दिन निर्धारित करेगा, उस निर्णय को निगम क्रियान्वित करायेगा। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनांतर्गत कार्यशाला को हुआ आयोजन