नैशनल पब्लिक स्कूल व यूनिक किडस के स्कूली बच्चों ने अरोमा रिसोर्ट मे मनाया पिकनिक
मशहूर कंपनी डोमिनोज़ के विशेषज्ञों से सिखा पिज्जा बनाना
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-महानगर की प्रमुख शिक्षण संस्था नैशनल पब्लिक स्कूल व यूनिक किडस स्कूल के बच्चों ने अरोमा रिर्सोट में पिकनिक का आनंद लिया। इस दौरान इन्टरनेशनल पिज्जा कम्पनी डोमिनोज़ के विशेषज्ञों बच्चों को पिज्जा बनाना भी सिखाया।
नागल विकासखंड के गांव सीडकी स्थित अरोमा रिसोर्ट में नेशनल पब्लिक स्कूल व यूनिक किडस स्कूल के बच्चों ने रिसोर्ट के चैयरमैन डा. संजीव मिगलानी, निदेशक बृजमोहन शर्मा, प्रोग्रेसिव स्कूल सोसाइटी के संयोजक व स्कूल के संस्थापक सुरेन्द्र चौहान, डायरेक्टर हरसिमरत कौर चौहान, मनु चौहान, प्रधानाचार्य सिंपल मकानी के निर्देशन में पिकनिक मनाया इस दौरान स्कूली बच्चों ने फन गेम्स, झूले,खाने पीने की चीजों आदि का आनंद लिया।पिकनिक के दौरान मशहूर पिज्जा कम्पनी डोमिनोज़ के विशेषज्ञो ने रिसोर्ट की रसोई मे बच्चों को पिज्जा बनाना सिखाया तथा कम्पनी की और से रिसोर्ट के निदेशक ब्रजमोहन शर्मा व वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र चौहान ने प्रतिभागी बच्चो को सर्टिफिकट भी प्रदान किये इस दौरान रिसोर्ट के चैयरमेन व निदेशक डॉ संजीव मिगलानी एवं ब्रजमोहन शर्मा ने बताया कि स्कूलों के बच्चों को उनके रिसोर्ट मे विशेष छूट प्रदान की जा रही है ताकि अधिक से अधिक बच्चे पिकनिक का आनंद उठा सके।
0 टिप्पणियाँ