खुरालगढ़ साहिब में सत्संग आयोजित कर दी गई ब्रह्मलीन महात्मा को श्रद्धांजलि
रिपोर्ट-एसडी गौतम
रोपड़- अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन की शाखा आश्रम चरण छू गंगा अमृत कुंड श्री खुरालगढ़ साहिब में ब्रह्मलीन महात्मा सतपाल दास की याद में सत्संग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सतगुरु रविदास कोड़ा आश्रम कमेटी व एसडी गौतम पत्रकार द्वारा गुरु चरणों में आरती वंदना से किया गया।
संगत को निहाल करते हुए खुरालगढ़ साहिब व कोहड़ा आश्रम के महंत राजकुमार दास ब्रह्मचारी जी ने बताया कि इंसान को कभी भी अपने जीवन में अहंकार नहीं करना चाहिए क्योंकि अहम इंसान को पतन की ओर ले जाता है। उन्होंने सभी से प्रेमपूर्वक रहने की बात कहते हुए गुरुजी के मिशन को निरंतर गति देने की बात कही। हथनीकुंड बैराज से पहुंचे महात्मा श्रद्धादास ने कहा कि संसार में इंसान का आना जाना लगा हुआ है इसलिए सभी कोबापन समय का सदुपयोग करना चाहिए और मानव जीवन को सत्कार्यों में लगाना चाहिए। कार्यक्रम में संत खुशीदास हाबड़ी दरबार, महात्मा सोहन दास बिजनौर, मांगीलाल बिलौट चितौड़गढ़ व मानदास गोंदर ने भी विचार रखते हुए सभी से गंदे खान पीन और अंधविश्वास से दूर होने की बात कहते हुए बहुजन महापुरुषों के विचारों को आगे बढ़ाने की बात कही। कार्यक्रम में ब्रह्मलीन महात्मा सतपाल दास को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उपाध्यक्षता महात्मा राजकुमार दास ब्रह्मचारी जी व संचालन परमाल सिंह गोंदवाल व एसडी गौतम पत्रकार ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान महात्मा विक्रम दास शुक्रताल, सुच्चा सिंह, धर्मपाल दास, नरेश दास, वीरदास, रामकरण, पिंका, रविन्द्र कुमार, विक्रम सिंह, भरतू सिंह, निर्मल दास, सिमरन दास, करनैल सिंह, फूलसिंह, रजनीश दास, बलबीर सिंह, कृष्ण कुमार, रामकरण ठेकेदार, ओमवती, मंजीत कौर, बतेरी, फूलवती, अमनदीप व रेणु दासी समेत हजारों अनुयाई मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ