पूर्व ब्लॉक प्रमुख शेर सिंह राणा ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से की शिष्टाचार भेंट
जलालाबाद-पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं सपा के फायर ब्रांड नेता शेर सिंह राणा ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर क्षेत्रीय मुद्दों से कराया अवगत।
थानाभवन ब्लॉक के पूर्व प्रमुख शेर सिंह राणा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से दिल्ली मिलने पहुंचे।जब सपा नेता शेर सिंह राणा से दिल्ली के कार्यक्रम के बारे में जानकारी मांगी गई तब उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से शिष्टाचार भेंट हुई है जिसमें उन्होंने समाजवादी कार्यकर्ता होने के नाते राष्ट्रीय अध्यक्ष को क्षेत्रीय मुद्दों के बारे में जानकारी दी। वहीं बंगलादेश सरकार में हो रही राजनेतिक अस्थिरता और उसके कारण मानवता पर हो अत्याचार के बारे में आशिंक बातचीत हुई।बांग्लादेश के सवाल पूछे जाने पर अपनी राय के बारे में सपा नेता शेर सिंह ने बताया कि जहां भारत की सरकार को बांग्लादेश में हो रही घटना पर सख्त निर्णय लेकर ठोस कदम उठाना चाहिए ना कि वहां का डर दिखाकर यहां माहौल बनाने की कवायद करनी चाहिए।बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की क्या हिम्मत जो भारत जैसे मजबूत देश की सरकार के सख्त लहजे के खिलाफ कोई ठोस कदम ना उठाए।बांग्लादेश पूर्व में भारत का ही हिस्सा हुआ करता पूर्व की सरकारों ने 1971 में बांग्लादेशियों को मदद करते हुए पाकिस्तान के करीब 93 सैनिकों का को आत्मसमर्पण कराकर शान्ति स्थापित कराई थी।एक अच्छे पड़ोसी होने का फर्ज निभाया था ना कि हो हल्ला करते घूम रहे थे।वहीं उसके उलट अब बंगलादेश का डर दिखाकर शहरों में हो हल्ला कर अपने पक्ष में माहौल बनाने में लगे हुए हैं यही इनका असली चेहरा है यही इनकी कूटनीति है।
0 टिप्पणियाँ