क्या समाजवादी पार्टी पीडीए मुहीम का बढ़ाएगी दायरा ?
पूर्व विधायक वीरेंद्र ठाकुर के आवास पहुंच सपा सुप्रीमो ने दिए संकेत
रिपोर्ट अमित मोनू यादव
सहारनपुर-सपा मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बीते दिन जनपद सहारनपुर में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे।विवाह समारोह में वर वधु को आशीर्वाद देने के उपरांत सपा सुप्रीमो का अपने बेहद निजी कार्यक्रम होने के बावजूद पूर्व विधायक वीरेंद्र ठाकुर के आवास पर जाना राजनीति गलियारों में एक बड़े सवाल को जन्म दे गया।
उधर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सपा पूर्व विधायक पर विधान सभा चुनावों में दांव लगा कर नए समीकरणों के साथ ठाकुर मतों को साध सकती है।वही राजनीति विशेषज्ञ इसे समाजवादी पार्टी की पीडीए मुहीम के दायरे के विस्तार के रूप देख रहे है। राजनीतिक जानकारों का मानने है कि लोक सभा चुनाव में इंडिया एलायंस की पीडीए मुहीम को जबरदस्त कामयाबी मिली थी जिसके बाद से ही सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पीडीए के दायरे में और विस्तार करने में जुटे हुए है।गौरतलब है कि लोक सभा चुनावों के बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश विधान सभा से नेता विपक्ष के पद से त्याग पत्र देने के बाद पूर्व विधान सभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय को विधान सभा में नेता विपक्ष की कमान सौंपी है।तभी से इस बात के क्यास लगाए जाने लगे थे कि सपा पीडीए में अग्रणी जातियों को भी जोड़कर इसे और अधिक प्रभावशाली बनाएगी।
0 टिप्पणियाँ