प्रगतिशील अधिवक्ता एकता मंच ने की घोषणा अध्यक्ष जयवीर सिंह पुंडीर व महासचिव पद के लिए धर्मेंद्र कुमार होंगे प्रत्याशी
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में प्रगतिशील अधिवक्ता एकता मंच की ओर से अध्यक्ष जयवीर सिंह पुंडीर व महासचिव पद के लिए धर्मेंद्र कुमार बादलपुर होंगे प्रत्याशी
प्रगतिशील अधिवक्ता एकता मंच के वरिष्ठ अधिवक्ताओ की मीटिंग सिविल कोर्ट के बार रूम में आयोजित की गई जिसमें सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के होने वाले वर्षिक चुनाव 2024-2025 के सम्बंध में हुई जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से जयवीर सिंह पुंडीर अध्यक्ष पद व महासचिव पद के लिए धर्मेंद्र कुमार को प्रत्याशी घोषित किया गयाप्रगतिशील अधिवक्ता एकता मंच से जुड़े सभी अधिवक्ताओं ने प्रत्याशियों के नाम पर सहमति जतायी और कहा कि प्रगतिशील अधिवक्ता एकता मंच होने वाले वार्षिक चुनाव में सभी मिलकरपूरी सभी प्रत्याशियों को जिताने में अपना योगदान देंगे और कहा की अधिवक्ताओ से जुड़े गम्भीर मुद्दों के साथ लेते हुए चुनाव मैदान में रहेंगे।बैठक में ज्ञान सिंह पंवार एडवोकेट,सुरेश चंद्र सहगल,शिव नाथ शर्मा, चौ० रणधीर सिह, आदित्य सिंह, प्रदीप मित्तल,वीरेन्द्र शर्मा, चौधारी जानिसार,आदित्य अंगीरस, रविद्र पुण्डीर,धर्मवीर सिंह पुण्डीर,रोनक अली,सुरेन्द्र दीक्षित, महेश गुप्ता,अशोक पोसवाल,चो राजवीर सिंह, विक्रम सैनी,प्रदीप सैनी,चौधरी सतीश सहजवा, सतीश नंदी, अजय शर्मा, प्रणय अदियान, विजेन्द्र चौहान, राज कुमार राणा,पालम राणा,सुरेश गौतम,बाबू राम, जमाल साबरी,रणदीप सिंह,जयवीर सिंह, दुष्यंत सिंह,नरेन्द्र कुमार,आमिर खान, अजय शर्मा,शलभ शर्मा,प्रदीप शर्मा,मुकेश लाम्बा,रोशनी, रेखा कश्यप, आदि काफी संख्या अधिवक्तागण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ