क्रिसमस और नव वर्ष को देखते हुए मार्च महीने तक चेकिंग अभियान जारी रहेगा-सेवालाल
रिपोर्ट अमान उल्ला खान/नीरज जॉय
उप आबकारी आयुक्त सेवालाल ने बताया क्रिसमस और नव वर्ष को देखते हुए मार्च महीने तक लगातार यह चेकिंग अभियान जारी रहेगा जिससे कि कोई उत्तर प्रदेश की अंदर हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ की शराब दाखिल न होने पाए आज मैं अपनी पूरी टीम के साथ हथिनी कुंड बैराज पर चेकिंग अभियान चलाया है हरियाणा पंजाब से और चंडीगढ़ से आने वाले वाहनों की चेकिंग की गई है इन राज्यों की शराब उत्तर प्रदेश में राजस्व को नुकसान पहुंचाते हैं और सेवालाल ने बताया इस चेकिंग का का मकसद है जहां-जहां आबकारी विभाग की टीम में चेक पोस्टों पर लगी हुई है उनको भी एक संदेश जाता है कि मेरी टीम कभी भी कहीं भी चेकिंग कर सकती है इसलिए वह टीम में भी सतर्क रहती है अप आबकारी आयुक्त सेवालाल ने बेहट के आबकारी निरीक्षक विकास कुमार को भी निर्देश दिए हैं उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में जाने वाले रास्तों पर चेकिंग अभियान तेज करें और गांव देहातों में कच्ची शराब बनाने वालों का नजर रखें टीम में आबकारी सिपाही जय जय भीम , आबकारी सिपाही पंकज भास्कर, आबकारी सिपाही सोनू, सिपाही रवि कुमार सिंह, मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ