पुलिस का पब्लिक से मित्रवत व्यवहार जुड़ाव पैदा करता है जिससे शांति व्यवस्था क़ायम रखने में पब्लिक का पूरा सहयोग मिलता है-एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक
रिपोर्ट-अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि पुलिस का जनता के प्रति अच्छा व्यवहार होना ज़रूरी है।फिर जनता भी पूरा सहयोग करती है।
क्षेत्र की प्रसिद्ध शिक्षण संस्था मदरलैंड पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक का सम्मान किया गया।एसआई राधेश्याम यादव को इंस्पेक्टर बनाए जाने पर सम्मानित किया गया तथा इंस्पेक्टर संजीव कुमार को कोतवाली में नियुक्ति पर स्वागत किया गया।संबोधित करते हुए एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि पुलिस का मित्रवत व्यवहार जनता के साथ जुड़ाव पैदा करता है जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए में काफ़ी लाभ मिलता है।उन्होंने कहा कि बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाना और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें कोई त्रुटि होने या असफल होने पर निराश होने की बजाए सुधार कर पुनः प्रयास करें तो सफलता मिलती है।अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि सभी को मिलकर समाज में फैली बुराइयों को दूर करने का प्रयास करना चाहिए ताकि हर कोई निर्भय हो।उन्होंने कहा कि पुलिस हर समय हर जगह आपकी सुरक्षा के लिए मौजूद है।
इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने कहा कि वह क्षेत्र के लोगों के लिए हर समय उपलब्ध रहेंगे।इंस्पेक्टर राधेश्याम यादव ने कहा कि यहाँ के लोगों ने उन्हें बहुत सहयोग और सम्मान दिया है।उन्होंने कहा कि जहाँ भी मैं रहूँगा यहाँ के लोगों की मिसाल दिया करूँगा।स्कूल के प्रबंधक सत्य संयम भूर्यान व प्रधानाचार्या डॉ शालू भूर्यान ने कहा कि ऐसे अधिकारी जनता में विश्वास जगाते हैं और आम आदमी में सुरक्षा की भावना पैदा करते हैं।उन्होंने कहा कि हम विद्यार्थियों को इस प्रकार शिक्षा दे रहे हैं जिससे आगे चलकर वह आईएएस आईपीएस कर देश और समाज की सेवा करें।नकुल चौधरी ने कहा कि एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक, इंस्पेक्टर संजीव कुमार व इंस्पेक्टर राधेश्याम यादव जैसे लोग प्रेरणास्रोत बनते हैं।इस दौरान स्कूल की चेयरपर्सन श्रीमती श्वेता सैनी,वरुण शर्मा, प्रवीण चौधरी, अक्षय चौधरी, गौरव वर्मा,अज़ीम मलिक,हाजी मोहम्मद अय्यूब,नकुल प्रधान, आरिफ,आफताब मलिक,सोनू चौधरी, अमन वाल्मीकि सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग व स्टाफ़ मौजूद रहा।
0 टिप्पणियाँ