गढ़ी मलूक में श्रद्धासुमन अर्पित कर बाबासाहब को याद किया
रिपोर्ट एसडी गौतम
देर सांय गढ़ी मलूक स्थित अंबेडकर पार्क में आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए ट्रस्ट के राष्ट्रीयध्यक्ष व समाजसेवी जयराम गौतम प्रधान ने कहा कि कठिन परिस्थितियों में भारतीय संविधान की रचना कर सबको समानता का अधिकार देने वाले बाबासाहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का संसार से जाना बड़ा दुखदाई है लेकिन उनके विचार हमेशा प्रेरणा स्रोत है इसलिए समाज को चाहिए कि वह आज बाबासाहब के विचारों पर चलकर देशहित में अपना योगदान देने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट के माध्यम से बाबासाहब डॉ. अंबेडकर के मिशन मूवमेंट को पूरा करने के लिए वह लगातार हर संभव प्रयासरत है। इस अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जयराम गौतम ने भी रक्तदान कर समाजसेवी होने का परिचय दिया। इस दौरान महीपाल सैनी, अंकित सिंह, सक्षम गौतम, प्रिंस प्रधान, नवीन कटारिया, इलू बर्मन, मनोज कुमार, विजय कुमार, भोपाल सिंह, सत्यम, सौरभ व शुभम मेहरा समेत आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ