Ticker

6/recent/ticker-posts

उत्तर प्रदेश नर्सिंग होम एसोसिएशन का हुआ कार्यकारिणी का गठन

उत्तर प्रदेश नर्सिंग होम एसोसिएशन का हुआ कार्यकारिणी का गठन 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-उत्तर प्रदेश नर्सिंग होम एसोसिएशन (UPNHA) की सहारनपुर शाखा के चुनाव आई एम ए भवन, हकीकत नगर में सफलता पूर्वक संपन्न हुए। चुनाव प्रक्रिया पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न की गई। चुनाव आयुक्त डॉ. कलीम अहमद ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सभी सदस्यों की सक्रिय भागीदारी के साथ नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। नवगठित टीम में अध्यक्ष: डॉ. प्रवीन शर्मा,को अध्यक्ष चुना गया  वर्ष 2025- 26 के लिए डॉक्टर डी के गुप्ता को अध्यक्ष चुना गया संगठन में सचिव: डॉ. सी. एम. कमाल,कोषाध्यक्ष: डॉ. रिक्की चौधरी,उपाध्यक्ष:डॉ. विनीता मल्होत्रा, डॉ. वी. के. भार्गव, डॉ. प्रशांत खन्ना,संयुक्त सचिव: डॉ. अमित पांडे को चुना गया नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. प्रवीन शर्मा ने कहा, "हम नर्सिंग होम के सभी सदस्यों के अधिकारों की रक्षा और उनके हितों को सुनिश्चित करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करेंगे।" उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि संगठन के सदस्यों को किसी भी प्रकार के भेदभाव, उत्पीड़न या अन्याय से बचाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।इस अवसर पर सदस्यों ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं और संगठन की उन्नति के लिए सहयोग का भरोसा जताया। नई टीम ने अपने उद्देश्यों को प्रभावी ढंग से लागू करने और चिकित्सा क्षेत्र में सुधार लाने का संकल्प लिया।चुनाव प्रक्रिया के दौरान संगठन की भविष्य की योजनाओं, उद्देश्यों और चिकित्सा सेवाओं में सुधार के लिए गहन चर्चा की गई। नवगठित कार्यकारिणी ने सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी निष्ठा और मेहनत के साथ काम करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

इस्लाहे मुआशरे सोसाइटी द्वारा नशा न करने के लिए लोगों को किया जागरूक