यदि किसी व्यापारी को कोई जीएसटी व अन्य कोई परेशानी है तो वह कार्यालय में आकर उनसे सीधे सम्पर्क भी करें-धीरेन्द्र प्रताप सिंह
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर - जीएसटी में आ रही समस्याओं के निदान के लिए एक गोष्ठी का आयोजन स्थानीय रेलवे रोड स्थित व्यापार भवन पर सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल महानगर इकाई सहारनपुर के तत्वावधान में आयोजित की गयी। गोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 जीएसटी, सहारनपुर धीरेन्द्र प्रताप सिंह, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विवेक मनोचा, वरिष्ठ महामंत्री स.सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विवेक मनोचा व वरिष्ठ महामंत्री स.सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला ने संयुक्त रूप से कहा कि जीएसटी विभाग द्वारा वैट सम्बन्धी रिकवरी बिना नोटिस निकाली गयी हैं, तथा अमीन द्वारा बिना नॉन पेमेंट नोटिस तामील कराये व्यापारी के खाते को अटैच कर रिकवरी निकाल ली जाती हैं, जबकि खाता अटैच करने से पूर्व व्यापारी को नॉन पेमेंट नोटिस तामील होना आवश्यक है। विभाग द्वारा वाणिज्य कर संबंधी पुरानी रिकवरी भी निकाली गयी हैं, जबकि ऐसी रिकवरी की कोई फाईल संबंधित खण्ड मे भी उपलब्ध नही हैं, केवल ऑनलाईन रिकवरी प्रदर्शित के आधार पर रिकवरी की मांग किया जाना उचित नही हैं, क्योंकि कार्यालय मे उपलब्ध फाईल के आधार पर ही सही रिकवरी की मांग की जा सकती है, तथा ऐसी रिकवरी के संबंध मे व्यापारियों द्वारा जब फाईल की जांच करने के लिये कहा जाता हैं, तो संबंधित बाबू के पास कोई फाईल उपलब्ध नही होती है। ऐसी स्थिति में बिना फाईल उपलब्ध कराये रिकवरी जारी करना उचित नही है।श्री मनोचा व श्री चावला ने कहा कि विभाग द्वारा वाणिज्य कर संबंधी रिकवरी जीएसटी पोर्टल की आईटीसी से एडजस्ट की जा रही हैं, जबकि इस संबंध मे भी अधिकारी द्वारा कोई पूर्व मे न तो नोटिस जारी किया जा रहा हैं, तथा न ही व्यापारी से सम्पर्क किया जा रहा हैं, तथा न ही रिकवरी जीएसटी पोर्टल से एडजस्ट करने से पूर्व संबंधित रिकवरी वर्ष की फाईल की जाँच की गयी हैं, जिससे ऐसी रिकवरी की वसूली भी की जा रही हैं, जिसकी डिमांड पूर्व मे जमा की जा चुकी हैं, तथा फाईल पर चालान भी उपलब्ध है, विभाग द्वारा रिकवरी की वसूली कर ली जाती हैं, तथा डिमांड की वसूली जीएसटी पोर्टल से भी एडजस्ट स्वतः कर ली जाती हैं, लेकिन रिफण्ड जारी करने के संबंध में कोई त्वरित कार्यवाही नही की जाती है, जीएसटी में पूर्व में अपील दाखिल होने से रह गई, क्योंकि अपील आदेश की जानकारी व्यापारी को नहीं हो पाती, क्योंकि बहुत से व्यापारी कम पढ़े-लिखे हैं, जिन्हें मैसेज या मेल पर आदेश जारी होने का पता नहीं चल पाता, जिस कारण अपील दाखिल नहीं कर पाए, ऐसे व्यापारियों पर बहुत सी डिमांड हो रही है, जबकि यदि ऐसे व्यापारियों को अपील की सुविधा प्रदान की जाए, तो उन पर जो जायज देयता बनेंगी, वह जमा कर पाएंगे, लेकिन जारी आदेशों में बहुत अधिक देयता निकाली गई है, जीएसटी में रजिस्टेªशन कराने के लिए 21 दिन की समय सीमा होती है, लेकिन विभाग द्वारा आखिरी समय यानि 19 वें अथवा 20वें दिन इस पर आपत्ति लगायी जाती है, और पैन्डिंग में डाल दिया जाता है जिससे व्यापारियों को असुविधा होती है, यदि आपत्ति लगानी है तो पहले ही लगानी जानी चाहिए ताकि व्यापारी समय से उसका निस्तारण करा सके। व्यापारियों की समस्याओं पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए एडीशनल कमिश्नर ग्रेड-1 जीएसटी धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा। यदि किसी व्यापारी को कोई जीएसटी व अन्य कोई परेशानी है तो वह कार्यालय में आकर उनसे सीधे सम्पर्क भी कर सकता है, उसकी समस्या का प्राथमिकता पर निदान कराया जायेगा। यदि कोई समस्या जीएसटी सम्बन्धी है तो वह कार्यालय से जानकारी लेकर उसको पूर्ण करें, विभाग उनको सहयोग करने के लिए कटिबद्ध रहेगा। गोष्ठी में प्रमुख रूप से अध्यक्ष विवेक मनोचा, वरिष्ठ महामंत्री स.सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला, महामंत्री पुनीत चौहान, कोषाध्यक्ष सुधीर मिगलानी, जीएसटी विभाग के डी.सी.प्रशासन ए.पी.सिंह, जे.सी. टैक्स आडिट के.के.राय, जे.सी. कार्यपालक अमित पाठक, अशोक छाबड़ा, दीपक खेड़ा, अनुभव शर्मा, कुबेर नरूला, विनीत चौहान, आचमन मनोचा, संजय भसीन, आर के मल्होत्रा, पवन गोयल, अमित गगनेजा, सरदार राजपाल सिंह, सुरेश सलूजा, मुकेश धनगर, सी ए भरत मिगलानी शिव गंुबर, मनीष अरोड़ा, संजय जुनेजा, प्रभास वर्मा, ललित पोपली, मुकेश धनगर, मुकेश दत्ता, श्रवण मक्कड़, ऋषि कपूर, अमृत बजाज, मुरली खन्ना, गुलशन अनेजा, पार्षद अनिल गुप्ता, राजेश तनेजा, फरजान उल हक, देवेंद्र सिंह चड्ढा, डॉ राजेश नारंग, अशोक नारंग, अनिल चोपड़ा, श्रवण नागपाल, नीरज गुप्ता, सुभाष चंद्र,अभिषेक सोढ़ी, संजय गुप्ता, मनोज बर्मन, यशपाल डाबरा, मेहरबान, सतीश कुमार, आकाश कुमार, हरजिंदर सिंह, मयंक डाबर, शादाब अहमद, हरप्रीत सिंह ,सरदार महेश सिंह, सचिन कुमार ,राजेश तनेजा, खुर्शीद आलम, बबलू केबी, सरफराज, शराफत, मुस्तकीम ,मोहम्मद अनस, इकबाल हुसैन, रोहित बजाज राजन मिगलानी, राजीव कुमार, कंवरपाल सिंह, दीपक वालिया, रमेश चांदना, अमित भसीन, राघव इलाहाबादी, यश इलाहाबादी अनिल नारंग, सुमित खुराना, समीउल्लाह, शमशेर अख्तर, संयम गुलाटी, के अलावा भी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ