कस्बे में डेंटल क्लिनिक का रिबन काटकर विधिवत रूप से हुआ उद्घाटन
रिपोर्ट एसडी गौतम
नागल- कस्बे के रेलवे रोड पर सुखराम चक्की के निकट डेंटिस्ट एस्थेटिक्स एंड कॉस्मेटिक सेंटर का विधिवत रूप से रिबन काटकर उद्घाटन किया गया।
डेंटिस्ट सेंटर का उद्घाटन करते हुए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० कपिल देव शर्मा ने कहा कि ग्रामीण अंचल में डेंटल सेंटर खुलना गौरव की बात है जिससे क्षेत्र की जनता को इसका लाभ मिलेगा। जानकारी देते हुए डॉ. पुष्पांजलि कुमार ने बताया कि जनता की सेवा करना ही उनका सपना था जिसको साकार रूप देने के लिए उन्होंने शहरी तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्र में डेंटल क्लिनिक खोला है जिसमें दांतों की सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज किया जाएगा। इस दौरान स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ० नितिन कुमार, गोपालदास, वरिष्ट पत्रकार मनसब अली परवेज, विमीत कुमार, बिरमपाल प्रधान, राजकरण प्रधान, चौ. राजबीर सिंह, डॉ. कमल राणा, डॉ. सूरज सिंह, विश्वदीप सिंह गुड्डू, भीम आर्मी नेता बुल्ला शाह, डॉ. सोनू कुमार सिंह, डॉ. रामकुमार, डॉ. अनुज चौधरी, डॉ. डालसिंह, डॉ. रविंद्र कुमार, डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. अशोक वत्स, बीएल गौतम, सोनू सैनी सुदर्शन, मनीष कुमार, हिमांशु, संजय कुमार, सुरेश कुमार, जोगिंद्र सैनी, अनुराग ठाकुर, सुमित्रा, प्रियंका, वींकीपाल, सोनम, काजल, मंजू शर्मा, सुनीता, अंजुला, अनुराधा व रिया सैनी समेत क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ