फड़ दुकानदारों से निर्धारित शुल्क ही लिया जायेगा- नगरायुक्त
उद्योग एवं व्यापार बंधु की बैठक में नगरायुक्त ने दिया आश्वासन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- नगरायुक्त संजय चौहान ने कहा है कि फड़ दुकानदारों से ठेकेदार द्वारा निर्धारित शुल्क ही लिया जायेगा, लेकिन यह शुल्क बढ़ाकर न लिया जाए यह सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मेला गुघाल स्थल के लकड़ी व्यापारी शुक्रवार को मंगल बाजार लगाने का सुझाव दे रहे हैं। इस सम्बंध में जिला प्रशासन,श्रम विभाग व अन्य पक्षों से वार्ता कर निर्णय लिया जायेगा। उन्होंने आगामी एक पखवाडे़ में यह सब सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां वेंडिंग जोन बन रहे है वहां पूरी तरह साफ-सफाई, प्रकाश, पेयजल व शौचालयों की व्यवस्था की जाए। नगरायुक्त उद्योग एवं व्यापार बंधु की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
नगरायुक्त ने उद्योग-व्यापार बंधु के पदाधिकारियों को बताया कि शहर में प्रभावी ढंग से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाने के लिए रणनीति बना ली गयी है। अभियान में तकनीक का भी उपयोग किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शहर में लगाये गए 800 कैमरों का उपयोग अतिक्रमण हटाने के लिए भी किया जायेगा। किसी भी स्थान से अतिक्रमण हटाने के बाद कैमरों से यह देखा जायेगा कि वहां दोबारा तो अतिक्रमण नहीं किया गया है। यदि अतिक्रमण पाया जायेगा तो आईसीसीसी से ही अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए पुनः कहा जायेगा और तीन बार कहने के बाद भी यदि अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो अतिक्रमण हटाओ दस्ते द्वारा सारा सामान जब्त कर नगर निगम लाया जायेगा और उस पर भारी जुर्माना लगाया जायेगा। व्यापारी नरेश गोयल ने मण्डी समिति के निकट चिलकाना रोड पर अतिक्रमण की ओर ध्यान दिलाया। जिस पर नगरायुक्त ने अतिक्रमण प्रभारी को चिलकाना रोड पर भी अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जो वेंडर चिलकाना रोड पर बनाये गए वेंडिंग जोन में शिफ्ट नहीं हो रहे है उन्हें पहले वहां स्थानांतरित करने के लिए कहा जाए और यदि स्थानांनतरित नहीं होते हैं तो उनके आवंटन रद्द कर दिए जाएं। इसके अलावा व्यापारियों ने चिलकाना रोड, दिल्ली रोड, रायवाला, जनता रोड की समस्याओं तथा दालमण्डी पुल के निकट बने पुलों आदि की समस्याओं को उठाया। नगरायुक्त ने उनके निदान का आश्वासन दिया। गत बैठक में उठाये गए बिंदुओं के सम्बंध में स्क्रीन पर फुटेज दिखाते हुए की गयी कार्रवाई से भी व्यापारियों एवं उद्यमियों को अवगत कराया। कम्पनी बाग शौचालय की अव्यवस्था के सम्बंध में अपर नगरायुक्त मृत्युंजय ने बताया कि शौचालयों का संचालन करने वाली एजेंसी को नोटिस दिया गया है और दो सफाई निरीक्षकों का वेतन रोकने के अलावा उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि देने के साथ ही उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। सभी उद्यमियों एवं व्यापारियों ने नगर निगम कार्यप्रणाली की सराहना की। बैठक में मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह, महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार, नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. ए एस मलिक, पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा, अधिशासी अभियंता आलोक श्रीवास्तव व वी बी सिंह, सहायक नगरायुक्त शिवराज सिंह, एई स्वप्निल जैन, अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा, जेडएसओ राजीव चौधरी सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ