प्रगतिशील अधिवक्ता एकता मंच को जागरूकता अधिवक्ता मंच व ब्रदरहुड अधिवक्ता मंच ने दिया समर्थन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के चुनाव के सम्बंध में प्रगतिशील अधिवक्ता एकता मंच की एक बैठक बार रूम के लाइब्रेरी में हुई जिसमें सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के वार्षिक 24-2025 में प्रगतिशील अधिवक्ता एकता मंच को जागरूकता अधिवक्ता मंच व ब्रदरहुड अधिवक्ता मंच से जुडे समस्त अधिवक्ताओ ने सर्वसम्मति से अपना पूर्णरूप से समर्थन दिया
जागरुकता अधिवक्ता मंच से कमल दयाल एडवोकेट व ब्रदरहुड अधिवक्ता संच से आदिल हसन ने कहा कि अधिवक्ता एसोसिएसन के वार्षिक चुनाव में अपना पूरा समर्थन करते हैं और अधिवक्ता हितों के साथ चुनाव में है। पूरा अधिवक्ता समाज इस इस वार्षिक चुनाव परिवर्तन चाहता है प्रगतिशील अधिवक्ता एकता मंच से जुड़े सभी प्रत्याशियो को जिताने के लिए दिन रात मेहनत करेगे और भारी मतो से चुनाव जीतगे।मीटिंग में मौजूद सभी सम्मानित अधिवक्ताओ ने तहे दिल से दोनों अधिवक्ता मंचो से जुड़े अधिवक्ताओ का जोरदार स्वागत किया। प्रगतिशील अधिवक्ता एकता मंच से प्रत्याशियों में अध्यक्ष पद पर जयवीर पुण्डीर, महासचिव पद पर धर्मेन्द्र कुमार व कोषाध्यक्ष पद पर मौ.मसरूर मलिक सहित सभी प्रत्याशी मौजूद रहे।मीटिंग में शीशपाल पुण्डीर, चौधरी जानिसार, चौधरी रणधीर सिंह, आदित्य अंगीरस,आदित्य सिंह,अशोक कुमार पुण्डीर,अशोक पोसवाल, कमल दयाल,आदिल हसन,प्रदीप मित्तल, ओमी पंवार,जमाल साबरी,धर्मवीर सिंह पुण्डीर,रविन्द्र पुण्डीर,राजकुमार राणा, अजय शर्मा, सतीश सहजवा,संजय वर्मा, सतीश नन्दी,जगमोहन प्रजापति, विनोद पाटिल महताब अली खान,सतेन्द्र गौतम, रमेश चन्द्र,विक्रम सैनी,चौधरी राजवीर,ख़ालिद खान,जर्रार अहमद,महेश गुप्ता,मुनव्वर अली खान, प्रमोद कुमार,रेखा रानी,राव कमाल, राव फैसल,जुबैर अली, रूमन लांम्बा,रूबी,राव ख़ालिद,आदि काफी संख्या में अधिवक्तागण मोजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ