Ticker

6/recent/ticker-posts

यूनिवर्सल एजुकेशन एकेडमी मे आपदा से बचाव एवं सुरक्षा के विषय मे बच्चो को दीं जानकारी

 यूनिवर्सल एजुकेशन एकेडमी मे आपदा से बचाव एवं सुरक्षा के विषय मे बच्चो को दीं  जानकारी 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-यूनिवर्सल एजुकेशन एकेडमी हयात कालोनी में नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में हाऊस होल्ड एल० पी०जी० प्रशिक्षण / एमेरजेन्सी फर्स्ट-एड प्रशिक्षण तथा अभ्यास प्रदर्शन का आयोजन किया गया  कार्यक्रम में पहुंचे वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक दिनेश कुमार द्वारा 125 छात्र/छात्राओं एवं वार्डेन्स को सफलता पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपनियंत्रक कश्मीर सिंह ने आपदा से बचाव एवं सुरक्षा के विषय के बारे मे जानकारी देते हुए कहा कि आपदा कभी भी आ सकती है - इसलिए पूर्व में ही इससे बचाव एवं सुरक्षा का ज्ञान होना आवश्यक है  जिसके लिए नागरिक सुरक्षा द्वारा आम नागरिकों को समय-समय पर इस तरह के प्रशिक्षण दिए जाते है तथा नागरिकों को जागरूक करने का कार्य किया जाता है उन्होंने प्रतिभागी सभी छात्र छात्राओं, वार्डेन्स एवं विद्यालय प्रबन्धन का उत्साह वर्धन किया तथा भविष्य में भी इस प्रकार के प्रशिक्षण का आयोजन किए जाने के लिए कहा-इस अवसर पर प्रभागीय वार्डन हंसराज सैनी -उप प्रभागीय वार्डन राकेश जैन ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया -अन्त में पोस्ट वार्डन सरफराज़ खान ने अपने विद्यालय प्रबन्धन और स्टॉफ की तरफ से आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया -कार्यक्रम में मुख्य रूप कश्मीर सिंह जी (उपनियंत्रक),  दिनेश कुमार (सहायक उपनियंत्रक), डा हंसराज सैनी (प्रभागीय वार्डन),  राकेश जैन (उप प्रभागीय वार्डन) - मौहम्मद वसीम अख़्तर (उप प्रभागीय वार्डन R),मौहम्मद आबाद, पवन सिंघल , जगजीवन सिंह राठौर अशोक सैनी, राजबीर वर्मा, देवेन्द्र बंसल, खालिद सिद्दीकी, डॉक्टर मेहरबान अंसारी, उमा शंकर नेगी, नरेन्द्र कुमार, संपूर्णानंद, अशोक कुमार, फुरकान, राजेन्द्र सैनी, निमेष जैन, जाबिर आलम, मोहम्मद अहमद, मुजाहिद खान, शिवम् सैनी, मोहम्मद उस्मान, आसिफ, मोहम्मद अरशद, साकिब, अनस एवं विद्यालय का समस्त स्टॉफ व छात्र/ छात्राएं आदि उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कोच लाइसेंस कोर्स मे ताईक्वांडो कोच अभिषेक चौधरी ने किया प्रतिभाग