मासिक सत्संग का आयोजन कर दो कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया
रिपोर्ट एसडी गौतम
संगत को निहाल करते हुए महात्मा तेलूदास ने कहा कि सतगुरु रविदास जी महाराज के बेगमपुरा मार्ग का अनुसरण करने से ही मानव तरक्की पा सकता है। सचिव सुभाष गौतम ने बताया कि संत शिरोमणि सतगुरु रविदास आश्रम सेवा ट्रस्ट भूलनी द्वारा संजीता पुत्री अशोक कुमार निवासी अलहेड़ी संग दिनेश कुमार पुत्र रामचंद्र गांव गोपालनगर सहारनपुर तथा सुकन्या पुत्री रामकुमार निवासी कोलागढ़ संग कपिल पुत्र फूलसिंह गांव बीदपुर सहारनपुर को शादी के परिणय सूत्र में बांधकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई है। कार्यक्रम में विचार रखते हुए भारतीय शिक्षा चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीयध्यक्ष जयराम गौतम प्रधान ने सभी से गुरुजी के बताए मार्ग का अनुसरण करने की बात कहते हुए आग्रह निर्माण में सहयोग करने की अपील की। पूर्व ब्लॉक प्रमुख हंसराज गौतम व पत्रकार एसडी गौतम ने संयुक्त रूप से कहा कि यह धरती संतो के प्रताप से भरपूर हुई है जिनकी कृपा से मानव जीवन सुखद महसूस करता है उन्होंने सभी से गंदे खान पीन छोड़कर शिक्षित होने की बात कही। इस दौरान सतीश दास, पुष्पेंद्र रविदासिया, मांगेदास, मूलचंद चौहान, अंकित सिंह, ऋतु सिंह, कपिल दास, रविकुमार, मुकेश गायक, अनिल कालियान, पिंकू पंवार, इलू बर्मन व प्रिंस प्रधान समेत आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ