Ticker

6/recent/ticker-posts

तुलसी पूजन व विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

 तुलसी पूजन व विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रम का आयोजन सराहनीय प्रयास-सुरेन्द्र चौहान

शिक्षा  के साथ शोध मे भी रूचि  ले बच्चे.-राजेश सपरा

सहारनपुर, महानगर की प्रमुख शिक्षण संस्था न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल में आयोजित तुलसी पूजन व विज्ञान प्रदर्शनी में एक ओर जहां छात्र-छात्राओं ने हनुमान चालीसा व गायत्री मंत्र पर नृत्य प्रस्तुति दी, वहीं दूसरी ओर अपनी प्रतिभा का भी बेहतर प्रदर्शन किया।

स्थानीय राधा स्वामी कॉलोनी स्थित न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल में आयोजित तुलसी पूजन व विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसायटी के संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र चौहान, आई.आई.ए. के वरिष्ठ उद्यमी राजेश सपरा, प्रधानाचार्य पूजा गिल्होत्रा, प्रवीन मोंगा, बीना बजाज, के.के. गर्ग व प्रदीप शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर फीता काटकर व तुलसी पूजन करके किया। कार्यक्रम में बच्चों सत्यम, मिष्ठी, पाखी जैन, ऐंजल सेतिया, शौर्य नामदेव, पलक, पीहू, माहिरा, अवनि जैन ने गीता के श्लोक, कबीर व रहीम के दोहे, हनुमान चालीसा, गायत्री मंत्र व भजनों पर जमकर नृत्य प्रस्तुत किया। जबकि छोटे-छोटे बच्चों ने विभिन्न वेशभूषाओं से दर्शकों का मन मोह लिया। जबकि विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा बनायी गयी विभिन्न कलाकृतियों व माडल को देखकर अतिथियों ने उनकी सराहना की। प्रोग्रेसिव स्कूल सोसायटी के संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र चौहान ने कहा कि वर्तमान में एक ओर जहां पाश्चात्य संस्कृति का प्रभाव बढ़ रहा है, ऐसे में स्कूल प्रबंधन द्वारा भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित करना एक सराहनीय प्रयास है। अन्य संस्थाओं को भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए। प्रख्यात उद्यमी राजेश सपरा ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने में मदद मिलती है उन्होंने बच्चो से शिक्षा के साथ  खेल व खोज के क्षेत्र में रूचि रखने का भी आह्वान किया।स्कूल की प्रधानाचार्या पूजा गिल्होत्रा* ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को हिन्दू संस्कृति के प्रति जागरूक करने के साथ ही उन्हें भारतीय संस्कृति का ज्ञान देना है, क्योंकि  बच्चो को भारतीय संस्कृति से रूबरू कराना ही आज समय की मांग है। इस दौरान स्कूल की अध्यापिका संतोष नौटियाल, विम्मी छाबड़ा, ममता परोचा, हेमलता, मोहिनी, आकांक्षा, राखी, कामाक्षी आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनांतर्गत कार्यशाला को हुआ आयोजन