जिलाधिकारी ने खनन क्षेत्र का किया औचक निरीक्षण
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने खनन क्षेत्र दोहराला और बर्था कोसी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ड्रोन से निगरानी की शुरुआत भी की। जिससे ड्रोन से दूर बैठ कर सर्वे किया जा सकेगा और अवैध खनन की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। अवैध खनन के विरुद्ध जिलाधिकारी द्वारा यह काफ़ी बड़ी पहल की गई है।
उन्होंने बताया कि तहसील टास्क फ़ोर्स के माध्यम से भी सर्विलांस की जायेगी। इसके साथ निगरानी के लिए पीएसी को भी तैनात किया गया है।श्री मनीष बंसल ने बताया कि नुनियारी से बर्था क्षेत्र में मात्र एक खनन पट्टा संचालित है। परंतु कई बार अवैध खनन की शिकायत प्राप्त होती है। डीएम ने बताया कि अवैध खनन की गतिविधियां यमुना में होती हैं। इसमें उत्तर प्रदेश के खनन माफिया सहित अन्य सीमावर्ती राज्यों के माफिया भी सलिंप्त हैं। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिन लोगों की अवैध खनन में संलिप्तता पायी जाएगी उनके विरुद्ध कठोर क़ानूनी कारवाई की जाएगी।निरीक्षण के समय उनके साथ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, उपजिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ