Ticker

6/recent/ticker-posts

पॉलीथिन से ईको बैंच, गमले और ट्री-गार्ड बनवायेगा नगर निगम

 पॉलीथिन से ईको बैंच, गमले और ट्री-गार्ड बनवायेगा नगर निगम

नगरायुक्त ने कूडे़ से गैस बनाने के संयंत्र को शीघ्र शुरु कराने पर दिया जोर

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-सिंगल यूज पॉलीथिन से नगर निगम ईको बैंच, गमले और ट्री-गार्ड आदि जनोपयोगी वस्तुएं बनवायेगा। इसके लिए एक कम्पनी से वार्ता कर एमओयू के लिए शर्तो को अंतिम रुप दिया जा रहा है। 800 किलो सिंगल यूज पॉलीथिन से आठ ईको बैंच बनवायी भी गयी है तथा गमलों एवं ट्री-गार्ड के नमूने भी मंगवाये गए हैं। 

पर्यावरण सम्बंधी बैठक में निगम अधिकारियों ने उक्त जानकारी दी। गैराज प्रभारी स्वप्निल जैन ने नगरायुक्त संजय चौहान को बताया कि पॉलीथिन को काटने के लिए 6 श्रेडर मशीन भी निगम द्वारा खरीदी गयी है। इनमें से तीन मशीने मातागढ, कमेला कॉलोनी व बेहट रोड सिथत एमआरएफ सेंटर पर लगा दी गयी है। उन्होंने बताया कि गत दो महीनों में शहर के चौराहों, खाली प्लाटो एवं शहर की सड़कों से 800 किलो सिंगल यूज पॉलीथिन को एकत्र कर 8 इको बैंच बनवायी गयी है। अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2024-25 में सिंगल यूज पॉलीथिन का प्रयोग करने पर 149 लोगों के चालान कर 626 किलो पॉलीथिन जब्त की गयी और दो लाख 28 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। नगरायुक्त ने वसूली गयी जुर्माने की राशि को बहुत कम बताते हुए कहा कि रेहड़ी ठेली वालों के बजाय टीपी नगर व रेलवे स्टेशन पर निगरानी बढ़ाते हुए पॉलीथिन के खिलाफ अभियान को तेज करें। नगरायुक्त ने गोबर बहाने वाली पशु डेरियों के खिलाफ भी अभियान तेज करने के निर्देश दिए।अधिकारियों ने सोलिड वेस्ट प्रबंधन के सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि बेहट रोड पर कचरे से गैस बनाने के लिए लगाये जाने वाले संयंत्र के सम्बंध में क्षेत्रीय पर्यावरण एवं अध्ययन केंद्र लखनऊ को वित्तीय, विधिक व तकनीकी परीक्षण के लिए दस लाख रुपये शुल्क भेज दिया गया है। उसकी रिपोर्ट के बाद बीपीसीएल के साथ कार्य को आगे बढ़ाया जायेगा। नगरायुक्त ने शीघ्रातिशीघ्र प्लांट शुरु करने के काम को गति देने के निर्देश दिए। नगरायुक्त ने कहा कि सहारनपुर की वायु गुणवत्ता बहुत अच्छी है, इसे बनाये रखने के लिए सड़कों व चौराहो एवं डिवाइडरों की धुलाई का काम जारी रखा जाए। अपर नगरायुक्त मृत्युंजय ने बताया कि नाले-नालियों में सोलिड वेस्ट बहाने वाले संस्थानों/प्रतिष्ठानों को चिह्नित किया गया है उन्हें नोटिस भेजने और जुर्माने की कार्रवाई शुरु की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि पांवधोई व ढमोला नदी पर प्रदूषण का भार कम करने के लिए इन नदियों में गिरने वाले नालों पर बायोरेमेडियेशन और फाइटोरेमेडियेशन के लिए एक कंपनी को कार्य आदेश जारी किया गया है जो चिलकाना रोड, क्रेगी नाला, जुलमगढ़ आदि नालों तथा नदियों से नालों के मिलने के स्थलों पर कार्य कर 70 प्रतिशत तक प्रदूषण कम करेगी। नगरायुक्त ने जल निगम ग्रामीण मुजफ््रनगर के अधिकारियों को ढमोले किनारे बनने वाले 135 एमएलडी के एसटीपी के निर्माण का कार्य जनवरी 2025 में शुरु करने के निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम के सभी अधिकारी मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नैशनल पब्लिक स्कूल व यूनिक किडस के स्कूली बच्चों ने अरोमा रिसोर्ट मे मनाया पिकनिक