Ticker

6/recent/ticker-posts

गंदगी फैलाने वाले मीट दुकानदार पर दस हजार रुपये जुर्माना

गंदगी फैलाने वाले मीट दुकानदार पर दस हजार रुपये जुर्माना

बिना लाइसेंस चलने वाली मीट दुकाने की जायेगी सील

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- नगर निगम ने गंदगी फैलाने पर एक मीट दुकानदार पर दस हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए उसे कड़ी चेतावनी दी। निगम ने सभी मीट दुकानदारों को यह भी चेतावनी दी है कि मीट का व्यापार करने वाले सभी दुकानों की जांच का व्यापक अभियान चलाया जायेगा, जो बिना लाइसेंस मीट व्यापार करते पाया गया उसकी दुकान सील कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

नगर निगम के पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा ने प्रवर्तन दल के साथ जोगियान पुल स्थित मीट मार्केट में तीन मीट दुकानों का निरीक्षण किया। एक दुकान पर गंदगी पाये जाने पर मीट दुकानदार पर दस हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। डॉ. मिश्रा ने बताया कि मीट दुकानों की जांच का व्यापक अभियान चलाया जायेगा। दुकान पर साफ सफाई न रखने वाले मीट कारोबारियों पर भारी जुर्माना किया जायेगा तथा लाइसेंस के बिना काम करने वालों की दुकान सील कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

प्रकाश पर्व पर शोभायात्रा में सहारनपुर उद्योग व्यापार मंडल ने किया प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन