Ticker

6/recent/ticker-posts

सर्किट हाउस में हुई एसएससीएल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक

परियोजनाओं की 12 बार विजीट कर चुकी है गुणवत्ता परिषद

कुछ परियोजनाएं जनवरी और बाकि हो जायेगी मार्च में पूरी

सर्किट हाउस में हुई एसएससीएल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- सहारनपुर स्मार्ट सिटी लि. सहारनपुर (एसएससीएल) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की एक बैठक पूर्व निर्धारित एजेंडा के अनुसार सर्किट हाउस में सम्पन्न हुई। बैठक में पूर्ण हो चुकी व निर्माणाधीन परियोजनाओं की एक-एक कर समीक्षा की गयी और कार्यदायी संस्थाओं को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने को कहा गया।

स्मार्ट सिटी चेयरमैन/मंडलायुक्त डॉ.हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में बिना किसी स्वागत सम्बोधन, बिना कोई स्वागत पुष्प प्रदान किये बहुत सादगी के साथ बैठक की शुरुआत हुई। यहां तक कि जलपान से भी परहेज रखा गया।  स्मार्ट सिटी सीईओ/नगरायुक्त संजय चौहान ने स्मार्ट सिटी बोर्ड को अवगत कराया कि केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय की संस्था भारतीय गुणवत्ता परिषद को एसएससीएल की परियोजनाओं के लिए तीसरा पक्ष के रुप में एजेंसी नामित किया गया है। उक्त एजेंसी द्वारा अभी तक 12 बार विभिन्न परियोजनाओं पर 80 विजीट किये जा चुके है। स्मार्ट सिटी चेयरमैन डॉ. यशोद द्वारा जिन परियोजनाओं की विजिट रिपोर्ट के उपरांत कार्यदायी संस्थाओं से अनुपालन आख्या प्राप्त नहीं हुई है, उन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आगामी दस दिन के भीतर अनुपालन आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। अन्यथा की स्थिति में कार्य का भुगतान रोकने की चेतावनी दी गयी। बोर्ड को यह भी अवगत कराया गया कि एसएससीएल द्वारा समय से कार्य पूर्ण न करने के कारण 16 परियोजनाओं से सम्बद्ध कार्यदायी एजेंसियों एवं ठेकेदारों पर हर्जाना लगाया जा चुका है। 
चेयरमैन डॉ. यशोद ने हैबीटेट सेंटर व कन्वेशन हाल सहित राजस्व देने वाली परियोजनाओं से रेवेन्यू मॉडल विकसित करने पर जोर दिया। कार्यदायी संस्थाओं ने जनवरी 2025 तक महाड़ी के तालाब, एनीमल बर्थ सेंटर तथा मल्हीपुर रोड से अम्बेडकर चौक पिंजौरा तक सड़क निर्माण का कार्य पूरा करने का विश्वास दिलाया। जबकि हैबीटेट संेटर, स्मार्ट गैराज, वूमन हॉस्टल, सीनियर सिटीजन केयर सेंटर, कम्पनी बाग, स्मार्ट शौचालय, तथा ताहरपुर से शमशान तक सड़क निर्माण का कार्य मार्च 2025 तक पूरा करने का आश्वासन भी कार्यदायी संस्थाओं ने दिया। स्मार्ट सिटी अधिकारियों ने बताया कि स्टेडियम की सभी 15 परियोजनाएं पूरी कर खेल विभाग को हैंडओवर की जा चुकी है। बोर्ड ने ढमोला नदी पुल से राकेश सिनेमा तक निर्माण कार्य की भी समीक्षा की। इलेक्ट्रिक बस स्टेशन चार्जिंग के सम्बंध में बताया गया कि कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है केवल कुछ इलेक्ट्रिकल कार्य शेष बचा है जो बसे आने के बाद की पूरा किया जा सकेगा। इसके अलावा जीआईसी में मल्टीपरपज़ हाल, कन्वेंशन हाल की भी समीक्षा की गयी। चेयरमैन डॉ. यशोद ने राकेश सिनेमा के पीछे बनी सौ दुकानों के सम्बंध में पॉलिसी बनाकर उनके आवंटन की प्रक्रिया शुरु करने का सुझाव दिया। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने भी अनेक सुझाव दिए।  बैठक में उक्त अधिकारियों के अलावा स्मार्ट सिटी के एसीईओ/अपर नगरायुक्त राजेश यादव, नोडल अधिकारी गगन, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह, डीजीएम सिविल दिनेश सिंघल, डीजीएम वित्त मोहित, कंपनी सचिव शंकर तायल सहित अनेक विभागों के अधिकारी शामिल रहे।  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

समस्याओं के समाधान की मांग को लेकरजीएसटी कमिश्नर से मिले व्यापारी