Ticker

6/recent/ticker-posts

सिरफिरो ने राज्य परिवहन निगम के चालक व परिचालक पर किया हमला,चालक परिचालक ने पुलिस चौकी में भाग कर जान बचाई

सिरफिरो ने राज्य परिवहन निगम के चालक व परिचालक पर  किया हमला,चालक परिचालक ने पुलिस चौकी में भाग कर जान बचाई

रिपोर्ट फ़ैसल मलिक

जलालाबाद-शामली-राज्य परिवहन निगम के चालक परिचालक पर जलालाबाद  के नए बस स्टैंड पर चार यूवकों ने मार पिटाई की। चालक परिचालक ने निकट पुलिस चौकी में जाकर जान बचाई।

राज्य परिवहन निगम की बस देर शाम सहारनपुर से रवाना हुई थी। बताया जाता है कि बस में नानौता से  जलालाबाद के मोहल्ला शाह गाजी पुरा निवासी अबरार जलालाबाद आने के लिए सवार हुआ था। किसी बीच उसकी किसी बात को लेकर परिचालक सिकंदर से कहा सुनी हो गई। कहा सुनी होने पर परिचालक ने चालक विजय पुत्र मानसिंह निवासी बड़ौत से बस रुकवा कर अबरार को नीचे उतार दिया। इस बात की खूनस को लेकर अबरार ने जलालाबाद में अपने साथियों को मोबाइल से जानकारी कर बस स्टैंड पर बुलवा लिया। किसी अन्य वाहन से लिफ्ट लेकर बस के  पीछे-पीछे नए बस स्टैंड जलालाबाद पर पहुंच गया। जैसे ही बस मैन चौराहे पर रुकी। अबरार व उसके साथी युवकों ने चालक विजय व परिचालक पर हमला कर दिया। मारपीट करते हुए,सिरफीरो ने चालक व परिचालकों के कपड़े फाड़ दिए।इसी बीच शोर शराबा होने पर ,काफी लोग एक तरह हो गए।सामने पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी शेखर , अन्य पहुंचे। हमला करने वाले दो यूवकों, चालक परिचालक को पुलिस चौकी लेकर आए। पुलिस कर्मी शेखर ने जानकारी दी कि दोनों पक्षों में समझौते के आधार पर मामला निपट  गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनांतर्गत कार्यशाला को हुआ आयोजन