Ticker

6/recent/ticker-posts

भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने एसडीएम युवराज सिंह को सौंपा ज्ञापन

भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने एसडीएम युवराज सिंह को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट-अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने किसानों की विभिन्न समस्याओं से संबंधित 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजकर समस्याओं के शीघ्र समाधान की माँग की है।
सोमवार को भाकियू टिकैत गुट के ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी धर्मवीर गुर्जर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में आयोजित मासिक बैठक में किसानों की विभिन्न समस्याओं पर मंथन किया। बाद में मुख्यमंत्री के नाम संबोधित 8 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन एसडीएम युवराज सिंह को सौंपा। ज्ञापन में गन्ना मूल्य 500 रुपए प्रति कुंतल किया जाने, किसानों की बिजली मुफ्त किए जाने, आवारा पशुओं को गोशाला में भिजवाए जाने,नकली कीटनाशक व दवाइयों की बिक्री पर रोक लगाई जाने, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू कराए जाने,बाजारों में बिक रहे नकली पनीर आदि की बिक्री पर रोक लगाई जाने,किसानों के पिछले वर्ष का बकाया गन्ना भुगतान शीघ्र कराया जाने व दिल्ली यमनोत्री हाईवे पर कस्बे में अधूरे पड़े ओवर ब्रिज निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराए जाने की मांग की है।इस दौरान शैलेंद्र सिंह राणा, किरतपाल मिंटू,पवन कुमार, राशिद,कृष्ण कुमार, असलम, शेरदीन,राजेंद्र, महबूब चौधरी, भूपेंद्र सिंह, सतीश कुमार,नेत्रपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

स्पिक मैके के द्वारा कार्यक्रम में पद्मश्री उस्ताद शाहिद परवेज़ जी ने दी प्रस्तुति