Ticker

6/recent/ticker-posts

बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच किया प्रदर्शन

बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच किया प्रदर्शन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का भरी संसद में अपमान किए जाने के विरोध में बसपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के आह्वान पर बहुजन समाज पार्टी के स्थानीय नेताओं के नेतृत्व में जोरदार धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

हकीकत नगर स्थित धरना स्थल पर प्रदर्शन कार्यों को संबोधित करते हुए  मुख्य मंडल कोऑर्डिनेटर अनिल कुमार पप्पू ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में अपने वक्तव्य से संविधान निर्माता एवं करोड़ों  बहुजनों के मसीहा और उनके प्रेरणा स्रोत, विश्व रत्न, पूज्य बाबा साहब का जिस तरीके से उपवास उडाया है यह बेहद निंदनीय है और भाजपा-संघ की मानसिकता को दर्शाता है, कि वो बाबा साहब और उनके अनुयायियों से कितनी नफरत करते हैं। बसपा जिलाध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद ने कहा कि भाजपा-संघ की जातिवादी मानसिकता को गृहमंत्री ने बाबा साहब का उपहास उड़ाकर स्पष्ट कर दिया है। भीम आर्मी जय भीम संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह नौटियाल ने भी अपने विचार रखते हुए भाजपा को ललकारा और गृहमंत्री से माफी मांगने की बात कही। आज के धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से मंडल प्रभारी कुलदीप बालियान, वेदपाल गौतम, राजेश प्रधान, सन्नी गौतम, वरिष्ठ बसपा नेता अजब सिंह, जगपाल सिंह, ब्लाक प्रमुख मेहरबान मुखिया, विक्की गौतम, मौहम्मद हुसैन जिलानी,शाह हुसैन बिजोपुरा, रजनीश कुमार, पार्षद डॉ एहतेशाम मलिक, पार्षद डॉ मोहतसिम गाड़ा, चौधरी वैसर अली आदि हजारों लोग शामिल रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

दया, करूणा और आपसी भाईचारे की सीख देता है क्रिसमस पर्व-सुरेन्द्र चौहान