Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रथम इंटर स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

 प्रथम इंटर स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

 रिपोर्ट  मनोज कश्यप

सहारनपुर- प्रथम इंटर स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में खिलाड़ियो ने अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के समापन पर विजेता खिलाड़ियो को अतिथियो के द्वारा मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया। 

ताइक्वांडो एसोसिएशन सहारनपुर के चेयरमैन व प्रतियोगिता के आयोजक अभिषेक चौधरी ने बताया कि प्रथम इंटर स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर मे किया गया। जिसमे सहारनपुर, नानौता, शामली, गंगोह, सरसावा, मुजफ्फरनगर, हरिद्वार रुड़की से ताइक्वांडो खिलाडियो ने भाग लेकर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। उन्होने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ आरएसएस संघ चालक राकेश वीर जी के द्वारा फीता काटकर किया गया। प्रतियोगिता मे इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी सहारनपुर, संस्था की निदेशक डॉ. अंजू वालिया ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। महाराज सिंह कॉलेज के प्रोफेसर प्रवीण कादियान ने प्रतिभाग कर रहे खिलाडियो को शुभकामनाएं दी। 

प्रथम इंटर स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता के समापन पर आयोजित पुरुस्कार वितरण समारोह मे सहारनपुर मंडल के क्रीडाधिकारी अनिमेष सक्सेना व एडवोकेट प्रवेश गुर्जर ने विजेता खिलाड़ियो को सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की कामना की। क्रीडाधिकारी अनिमेष सक्सेना ने ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन करने पर ताइक्वांडो एसोसिएशन सहारनपुर के चेयरमैन अभिषेक चौधरी व जिला सचिव प्रियंका चौहान के प्रयासो की सराहना की। ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे निर्णायक मंडल मे इंटरनेशनल रेफरी याकूब अली, नेशनल रेफरी प्रियंका, तुषार चौहान, देव कुमार, नगमा, सचिन राणा शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

समस्याओं के समाधान की मांग को लेकरजीएसटी कमिश्नर से मिले व्यापारी