शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए निगम कर रहा भगीरथ कार्य-महापौर
महापौर ने किया वार्ड 46 व वार्ड 49 में नलकूपों के निर्माण कार्य का शुभारंभ
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-महापौर डॉ. अजय कुमार ने आज वार्ड 46 के राघवपुरम में 35 हॉर्स पावर नलकूप के रिबोर और वार्ड 49 के चिलकाना रोड पर 15 हॉर्स पावर के मिनी नलकूप के निर्माण कार्य का नारियल फोडकर शुभारंभ किया। इन दोनों नलकूपों का कार्य पूरा होने से करीब 20 हजार लोगों को शुद्ध पेयजल की निर्बाध आपूर्ति हो सकेगी।
प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लक्ष्य क्रियान्वित करते हुए नगर निगम नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देशन में महानगर में 31 स्थानों पर मिनी नलकूपों की स्थापना तथा जल निगम द्वारा 10 स्थानों पर 35 हॉर्स पावर के नलकूपों के रिबोर करने का कार्य कर रहा है। अनेक स्थानों पर मिनी नलकूपों की स्थापना के कार्य का शुभारंभ महापौर डॉ. अजय कुमार द्वारा किया जा चुका है। आज उसी कड़ी में वार्ड 49 के चिलकाना रोड स्थित पुलिस चौकी के निकट 15 हॉर्स पावर के मिनी नलकूप के कार्य का शुभारंभ महापौर डॉ. अजय कुमार द्वारा किया गया। इस दौरान महाप्रबंधक जलकल पुरुषोत्तम कुमार, उप सभापति मुकेश गक्खड़, पार्षद मयंक गर्ग, मनोज प्रजापति, मंसूर बदर, समीर अंसारी, आसिफ अंसारी के अलावा पार्षद प्रतिनिधि जफर अंसारी, इजहार मंसूरी, गुलजेब खां तथा क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि सईद सिद्दकी और अली मस्जिद के इमाम आदि मौजूद रहे।वार्ड 46 के राघव पुरम में 35 हॉर्स पावर के नलकूप के रिबोर कार्य का भी महापौर डॉ. अजय कुमार ने नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर महापौर डॉ. अजय कुमार ने कहा कि नगर निगम सहारनपुर लगातार शुद्ध पेयजल की निर्बाध आपूर्ति के अलावा पानी के अपव्यय को रोकने और जल संचय की दिशा में भगीरथ कार्य कर रहा है। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद ज्योति अग्रवाल सहित उक्त पार्षदगण तथा क्षेत्रीय लोग शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ