Ticker

6/recent/ticker-posts

लकड़ी व्यापारियों का प्रतिनिधि मण्डल नगरायुक्त से मिला

 लकड़ी व्यापारियों का प्रतिनिधि मण्डल नगरायुक्त से मिला

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जनसुनवाई से इतर मेला गुघाल स्थल के निकट स्थित लकड़ी मण्डी के लकड़ी व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मण्डल भी अनेक पार्षदों के नेतृत्व में नगरायुक्त से मिला और मेला गुघाल स्थल पर मंगल बाजार, मंगलवार के बजाये शुक्रवार को लगवाने की मांग की।
मेला गुघाल स्थल के निकट स्थित लकड़ी मण्डी के लकड़ी व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मण्डल पार्षद मंसूर बदर, जफर अंसारी, मौहम्मद आसिफ, समीर व पार्षद प्रतिनिधि इजहार के नेतृत्व में नगरायुक्त से मिला और मेला गुघाल स्थल पर मंगल बाजार मंगलवार के बजाये शुक्रवार को लगवाने की मांग की। लकड़ी व्यापारियों का कहना था कि लकड़ी बाजार में लकड़ी उठान के लिए क्रेन व ढुलाई के लिए टैªक्टर ट्राली और ट्रक आदि भारी वाहनों का आवागम रहता है, जिससे मंगलवार को मंगल बाजार लगने पर वहां दुर्घटना का खतरा है। चंूकि लकड़ी मण्डी में शुक्रवार को अवकाश रहता है अतः मंगलबाजार को मंगलवार के बजाये शुक्रवार को लगवाया जाए। नगरायुक्त संजय चौहान ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि वे स्वयं अधिकारियों के साथ भ्रमण कर उक्त स्थान का जायजा लेंगे और जो भी हित में होगा वह निर्णय लिया जायेगा। इसके अलावा पार्षद अभिषेक अरोड़ा टिंकू ने भी नेहरु मार्किट में थले लगाने वाले कुछ दुकानदारों के साथ नगरायुक्त से भेंट कर उनकी समस्याओं से अवगत कराया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

समस्याओं के समाधान की मांग को लेकरजीएसटी कमिश्नर से मिले व्यापारी