Ticker

6/recent/ticker-posts

चौधरी सहाब किसानों के हित के लिए हमेशा प्रयासरत रहें -बीडीओ अब्दुल वहाब

 किसान दिवस के रूप में मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री का जन्मदिन

 चौधरी सहाब किसानों के हित के लिए हमेशा प्रयासरत रहें -बीडीओ अब्दुल वहाब

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

छुटमलपुर-पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह का जन्म दिन किसान दिवस के रूप में मनाया गया। अब्दुल वहाब बीडीओ मुजफ्फराबाद ने पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसमें किसानों को कृषि संबंधित जानकारी अधिकारियों व कृषि वैज्ञानिकों द्वारा दी गई।

आयोजित कार्यक्रम में अब्दुल वहाब ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह किसानों के हित के लिए हमेशा प्रयासरत रहे। इसी के मद्देनजर उनके जन्म दिवस को किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। कहा कि कृषि उत्पादन बढ़ाकर किसानों की आय को दो गुना करने के लिए सरकार प्रयासरत है। इसके लिए कृषि व उद्यान विभाग की ओर से तमाम योजनाएं भी चलाई जा रही हैं। अश्वनी त्यागी सहायक कृषि अधिकारी ने कहा कि वैज्ञानिक एवं तकनीकी खेती से किसान अपनी आय बढ़ सकते हैं। इसके लिए उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है।  फसल की बोआई से पहलें किसान मृदा की जांच जरूर कराएं। इसके बाद आवश्यकता नुसार खाद एवं बीजों का उपयोग करें। दानिश सिद्दीकी जिला मंत्री उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ ने कहा कि किसान पराली न जलाए इससे वातावरण में प्रदूषण बढ़ता है। पराली को खेतों में ही सड़ाकर मृदा की उर्वरता को बढ़ाते हुए अधिक पैदावार प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान प्रवीन कुमार शर्मा, त्रिलोचन सिंह, प्रवीन कुमार, संजय सैनी, प्रधान चन्दबीर सैनी,प्रदीप काम्बोज,प्रधान वहीद हसन,अनुज विश्नोयी,मौ०अब्बास, राजबीर सिंह के अलावा ब्लॉक के समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी तीन दिन दुकान रात 11:00 बजे तक खुलने के आदेश