बॉक्सिंग प्रतियोगिता मे खिलाड़ियो ने दिखाया दमखम, विजेता खिलाड़ियो को किया गया सम्मानित
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर-बॉक्सिंग प्रतियोगिता मे खिलाड़ियो ने प्रतिभाग कर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। विजेता खिलाड़ियो को अतिथियो के द्वारा पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
बॉक्सिंग प्रतियोगिता के बारे मे जानकारी देते हुए क्रीड़ा भारती सहारनपुर के संयोजक रविकांत धीमान व पैफी सहारनपुर चैप्टर के कॉर्डिनेटर गौरव चौहान ने बताया कि आज डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर में आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि शिवकुमार राणा (काका) के द्वारा खिलाड़ियो की फाइट कराकर किया गया। प्रतियोगिता मे लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष अनुपम गुप्ता, जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव अमित चौधरी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आरसी गुप्ता समेत कई गणमान्य लोगो ने पहुंचकर आयोजको के प्रयासो की सराहना की। प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियो को अतिथियो के द्वारा सम्मानित किया गया। बॉक्सिंग प्रतियोगिता मे ऑफिशियल अर्जुन चौधरी, योगेश राठी, अरविश कुमार पारले, श्याम सिंह राणा, मनोज कुमार, अरुण कुमार, प्रोफेशनल बॉक्सिंग खिलाड़ी आशीष कुमार आदि रहे। प्रतियोगिता मे क्रीड़ा भारती नकुड के कॉर्डिनेटर नितिन भार्गव, रचना, राजवीर सिंह, अभिषेक चौधरी, उदयवीर सिंह, लाल धर्मेन्द्र प्रताप, तबरेज, मुस्तकीम अंसारी समेत कई लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ