Ticker

6/recent/ticker-posts

गाँधी पार्क में नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

गाँधी पार्क में नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

 रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर -नागरिक सुरक्षा के 62 वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी व नियन्त्रक नागरिक सुरक्षा श्री मनीष बंसल के निर्देशों के क्रम में आयोजित कार्यक्रमों की श्रंखला में 06 दिसम्बर को प्रभागीय कार्यालय गाँधी पार्क में ध्वजात्तोलन उप नियन्त्रक नागरिक सुरक्षा श्री कश्मीर सिंह द्वारा किया गया। नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी, मा० प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, मा० गृह मंत्री श्री अमित शाह जी, श्री गोविन्द मोहन जी, गृह सचिव, भारत सरकार, श्री विवेक श्रीवास्तव जी महानिदेशक नागरिक सुरक्षा, भारत सरकार एवं श्री अभय कुमार प्रसाद जी पुलिस महानिदेशक नागरिक सुरक्षा उ०प्र० लखनऊ के शुभकामना सन्देशों को प्रसारित किया गया। 


चीफवार्डन नागरिक सुरक्षा श्री राजेश कुमार द्वारा अपना लिखित सन्देश प्रेषित किया गया। जिसमें उन्होंने सुरक्षा कोर के 62 वें स्थापना दिवस पर सभी को कोटि-कोटि बधाई देते हुए कहा कि जनपद में नागरिक सुरक्षा कोर के नियंत्रक एवं जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल जी उच्च व्यक्तित्व के धनी हमारे परिवार के मुखिया है। उनके कुशल नेतृत्व, कार्य प्रणाली और विवेकपूर्ण निर्णय से नागरिक सुरक्षा कोर लगातार उन्नति के मार्ग की ओर अग्रसर है। नागरिक सुरक्षा संगठन आज अपने 62वीं वर्षगांत बना रहा है। संगठनों के सभी पदाधिकारी को हार्दिक बधाई देते हुए उन्होंने कामना करते हुए कहा कि विश्वास है कि भविष्य में भी हम सभी पूर्ण समर्पण भाव से अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन कर्तव्य निष्ठा आदेश, देश-प्रेम की भावना के साथ जनहित में करेंगे। उन्होंने कहा कि यह सबसे अच्छी बात है कि माननीय जिलाधिकारी जी के साथ नागरिक सुरक्षा कोर की प्रभारी डॉ अर्चना द्विवेदी जी एवं उप नियन्त्रक श्री कश्मीर सिंह जी भी नागरिक सुरक्षा में समर्पित होकर निष्काम सेवा कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन श्री दिनेश कुमार, सहायक उप नियन्त्रक (व०वे०), नागरिक सुरक्षा द्वारा किया गया तथा नागरिक सुरक्षा क्रियाकलापों, महत्ता, नागरिक सुरक्षा संगठन की स्थापना एवं उद्देश्य के सम्बन्ध में बताया गया। इस अवसर पर श्री दिनेश कुमार सहायक उप नियन्त्रक, मौ० आलम, हंसराज सैनी, दीपक गुप्ता, अशोक सैनी, मौ० वसीम अख्तर, दीपक कुमार सिंह, पवन सिंघल, डी०सी०धीमान, श्री खालिद सिद्दीकी तथा सहीराम आदि वार्डन सेवा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनांतर्गत कार्यशाला को हुआ आयोजन