नगर में साई समाज के लोगों ने बड़ी धूमधाम से बनाया गया क्रिसमस का त्योहार
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
कोर्ट रोड स्थित सेक्रेड हार्ट चर्च में फादर जॉन व फादर मैथ्यू नरेश द्वारा प्रार्थना सभा को संबोधित किया इस मौके पर फादर जॉन ने कहा आज हमारे मुक्तिदाता प्रभु ईसा मसीह का जन्म दिवस है जो कि पूरे विश्व में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है उन्होंने बताया प्रभु ईसा मसीह दुनिया में इसलिए आए झूठ और पाप में पड़े इंसान को बाहर निकल सके उन्होंने अपने जीवन में बड़े-बड़े कार्य किया अंधों को रोशनी दी मुर्दों को जिंदा किया कौड़ियों को ठीक किया और बुरी आत्माओं को लोगों से बाहर निकाल इस मौके पर 7 डे चर्च पूर्व फादर सोलोमन सिंह ने भी कहां क्रिसमस को बड़ा दिन भी कहा जाता है और आज से जो दिन है वह बड़ा होना चालू हो जाता है उन्होंने बताया प्रभु ईसा मसीह जब पैदा हुए ना वह किसी घर में पैदा हुए ना किसी बंगले में ना कोठी में वह एक गौशाला में पैदा हुए थे जब तीन राजा एक सितारे को देखते हुए उनके पैदा हुए स्थान पर पहुंचे थे और उन्होंने प्रभु ईसा मसीह को नमन किया था ईसाई समाज की महिला सदस्य सरोज मशीन लोगों से अपील की ज्यादा से ज्यादा आज के दिन गरीब लोगों को गर्म कपड़े दें और उनका भोजन भी दे इस मौके पर सिस्टर जेरिन, सिस्टर जीवन लता, सिस्टर उषा,माइकल सोलोमन, अर्चना जॉय, मास्टर अजय, इवलिन, मधु क्रिस्टोफर, लुईजा, जॉय कैमेस्टर , कैथरीन, विलियम, अनु विलियम, सागर, अनुष्का सैमुएल,ईवा, एडविना, एरिक, वेरोनिका, आदि मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ