सरकारों की अनदेखी के कारण किसान समस्याओं से जूझ रहा है- सुखबीर सिंह
रिपोर्ट-अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की आयोजित मासिक बैठक में किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। बाद में समस्याओं के शीघ्र निस्तारण को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित एक एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
सोमवार को संगठन के जिलाध्यक्ष सुखबीर सिंह के नेतृत्व में तहसील परिसर में संगठन की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष सुखबीर सिंह ने कहा कि आजादी के लम्बे समय के बाद सरकारों की अनदेखी के कारण किसान आज भी समस्याओं से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान ब्याज सहित कराया जाये। किसानों की बिजली बिल योजना को बिना शर्त लागू किया जाये और फसलों की एमएसपी की गारंटी दी जाये। इसके अलावा खतौनी में हो रहे गलत नाम व हिस्सा का दुरुस्तीकरण को तहसील स्तर पर आसान किया जाये। सहकारी समितियों पर खाद की उपलब्धता को सुगम किया जाए जिससे ब्लैकइयों से राहत मिले। कस्बे में निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज का कार्य शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिये जायें जिससे राहगीरों को राहत मिल सके। इसके अलावा बाजारों में बिक रहे नकली उर्वरक व कीटनाशक दवाओं की जाँच कर इन पर प्रतिबंध लगाया जाए जिससे किसानों की फसलों को नुकसान से बचाया जा सके। बाद में किसानों ने समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की माँग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम युवराज सिंह को सौंपा।इस दौरान चौधरी कंवरपाल, सुरेंद्र पंवार, मास्टर जहीर, राजकुमार, महिपाल, शिवकुमार, जयसिंह, मौहम्मद नदीम आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ