एसडीएम युवराज सिंह व अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा की अतिक्रमण कारियों को कड़ी चेतावनी-अतिक्रमण करने के ख़िलाफ़ की जाएगी कड़ी कार्रवाही
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-एसडीएम युवराज सिंह व नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए अतिक्रमणकारियों को स्वयं ही अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी।
शुक्रवार को एसडीएम युवराज सिंह व नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा पुलिस बल व नगर पंचायत कर्मचारियों के साथ ईदगाह रोड पर पहुँचे और अपनी दुकानों के आगे सामान रखकर अतिक्रमण करने वालों को जमकर हड़काया।एसडीएम युवराज सिंह ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अतिक्रमण से मार्ग संकरा हो जाता है जिससे आवागमन प्रभावित होता है।कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार से अतिक्रमण न करे।अतिक्रमण करने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाही की जाएगी।अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा ने कहा कि नगर के बाजारों में जाम लगने सहित अतिक्रमण से होने वाली समस्याओं की जानकारी मिली थी।कुछ दुकानदार अपनी दुकानों से आगे सड़क पर सामान रख लेते हैं।यह नियमविरुद्ध है।आज कुछ दुकानदारों को चेतावनी दी गई है।अभियान लगातार चलाया जाएगा और अगर कोई व्यक्ति अतिक्रमण करते पाया गया तो उसका सामान ज़ब्त किया जाएगा और कार्रवाही भी की जाएगी।इस दौरान एसआई देवेन्द्र सिंह, नगर पंचायत वरिष्ठ लिपिक देवेन्द्र कुमार,एसआई दीक्षा कुमारी, नफ़ीस सिद्दीकी, रोहित कुमार,अरुण कुमार आदि पुलिसकर्मी व नगर पंचायत कर्मचारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ