Ticker

6/recent/ticker-posts

भाजपा की इस गलत नीतियों के खिलाफ हमें एकजुट होना होगा- चौ अब्दुल वाहिद

भाजपा की इस गलत नीतियों के खिलाफ हमें एकजुट होना होगा- चौ अब्दुल वाहिद

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-सपा जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों को धोखा दिया है और अब नफरत फैलाकर लोगों को बांटने काम कर रही है।

चौधरी अब्दुल वाहिद आज अंबाला रोड स्थित जिला कार्यालय पर मासिक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विधानसभा वार समीक्षा करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देशित कर कहा कि संगठन मजबूती के लिए कार्य करें और आपसी सौहार्द को मजबूत बनाएं। उन्होंने कहा किभाजपा सरकार अपने करीबी उद्योगपतियों और व्यापारियों को मुनाफा कमाने का अवसर प्रदान करती है। उत्तर प्रदेश में किसानों का बुरा हाल है। लगातार बढ़ती महंगाई से खेती की लागत बढ़ यी हैं।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार देश में धर्म के नाम पर राजनीति कर समाज को बांटने काम कर रही है उन्होंने कहा कि आज देश में नफरत जैसा मौहल बन गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की इस गलत नीतियों के खिलाफ हमें एकजुट होना होगा महंगाई भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठानी होगी। पूर्व मंत्री सरफराज खान एवं जिला उपाध्यक्ष सुदेश गुर्जर व जिला उपाध्यक्ष किरण पाल राणाने कहा कि विधानसभा के उप चुनाव में जिस प्रकार से लोकतंत्र की हत्या की गई है यह किसी छिपी नहीं है हमें अगले 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहना होगा भाजपा की शोषणकारी नीतियों से त्रस्त किसान 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से हटाकर अपने अपमान और शोषण का बदला लेने को संकल्पित है।बैठक को महानगर अध्यक्ष नवाब अंसारी चौधरी अब्दुल गफूर चौधरी सलीम अख्तर फैसल सलमानी अजय पुंडीर काशिफ अल्वी गौरव यादव रमेश पवार राजेश शर्मा महजबी खान हसीन कुरैशी रवि कंबोज विजेंद्र यादव एडवोकेट सचिन कुमार अमित खारी जिंदा हसन आदि ने संबोधित किया बैठक में मोहित सैनी विनोद नदी मोहम्मद आफताब चौधरी राजेश सैनी जुमला सिंह चौधरी कुमार पाल अहमदपुर विनोद नायक शायद मंसूरी कैफ कुरैशी मोहम्मद उमर सुरैया खान अंजू रानी सबरीन रिहाना काजल सूरज प्रकाश मंजू रानी सलीम मलिक सोनू कुमार योगेंद्र शर्मा मोहम्मद उमर वेदपाल पटनी आदि मौजूदथे बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अब्दुल वाहिद ने की संचालन सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फैसल सलमानीने किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

टीम येलो ने टीम ग्रीन को 35 रन से हराकर जीता मैच