फड़ दुकानदार किसी के बहकावे में न आएं-महापौर
मेला गुघाल स्थल पर फड़ लगाने के लिए टोकन लेने का शुक्रवार आखिरी दिन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-शहर के विभिन्न क्षेत्रांे में मंगल बाजार में फड़ (थला) लगाने वाले दुकानदारों को मेला गुघाल में फड़ लगाने के लिए नगर निगम द्वारा टोकन देने का कार्य जनमंच में आज भी जारी रहा। कल शुक्रवार टोकन देने का आखिरी दिन होगा। उधर महापौर डॉ. अजय कुमार ने सभी फड़ दुकानदारों से किसी के बहकावे में न आकर निगम द्वारा की जा रही व्यवस्था मे सहयोग करने की अपील की है।
नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर मेला गुघाल स्थल पर फड़ लगाने वाले दुकानदारों को गत चार दिन से दिए जा रहे टोकन देने का कार्य आज भी जारी रहा। अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा ने बताया कि नगर निगम द्वारा नेहरू मार्केट, लोहानी सराय, शहीद गंज, जुबली पार्क, रायवाला, प्रताप मार्केट आदि सभी मंगल बाजारों में किये गए सर्वे में 1350 फड़ लगाने वाले दुकानदार चिह्नित किये गए थे। इनमें से आज शाम तक 850 से अधिक दुकानदारों को टोकन दिए जा चुके है। कल शुक्रवार को टोकन देने का आखिरी दिन रहेगा। उन्होंने बताया कि सर्वे में जो दुकानदार रह गए है, यदि वह ठेकेदार द्वारा दी गयी तीन पुरानी पर्ची दिखा देते है तो उन्हें भी टोकन देने की प्रक्रिया में शामिल कर लिया जायेगा। अतिक्रमण प्रभारी ने बताया कि नेहरु मार्किट, शहीदगंज, लोहानी सराय, जुबलीपार्क व रायवाला आदि बाजारों में मंगल बाजार में फड़ दुकानदारों को हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि आगामी मंगल बाजार मेला गुघाल स्थल पर ही लगाया जायेगा।
उधर महापौर डॉ. अजय कुमार ने नेहरु मार्किट, शहीदगंज, लोहानी सराय, जुबलीपार्क व रायवाला आदि क्षेत्रों के मंगल बाजार में फड़ लगाने वाले दुकानदारों से अपील की है कि वें किसी के बहकावे में ना आए। कुछ लोग उन्हें अपने निजी स्वार्थ के लिए बहकाने की कोशिश कर रहे हैं, ऐसे लोगों को उनके व्यापार की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा उनके लिए फड़ लगाने के लिए की जा रही व्यवस्था में वे सहयोग करें। उन्होंने कहा कि मेला गुघाल स्थल पर उनके बैठने की व्यवस्था की जा रही है। मंगल बाजार को नगर निगम द्वारा आकर्षक बनाया जा रहा है तथा फड़ लगाने के लिए स्थान का आवंटन पूरी पारदर्शिता से किया जा रहा है। महापौर ने कहा कि पेयजल, शौचालय, पिंक टॉयलेट, पार्किंग, प्रकाश व्यवस्था एवं सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा और सभी थला दुकानदारों को वहां पहुंचकर अपना व्यापार करने में सुविधा रहेगी। महापौर ने फड़ दुकानदारों से अपील की कि जो स्थान उन्हें दिया जा रहा है नगर निगम से टोकन लेकर उसके मुताबिक उस स्थान पर अपने फड़ लगाएं और अपना व्यापार चलाएं। उन्होंने लकड़ी व्यापारियों से भी समन्वय बनाते हुए नगर निगम की व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की।
0 टिप्पणियाँ