Ticker

6/recent/ticker-posts

जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में राघव तंवर ने जीता सिल्वर मैडल

 जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में राघव तंवर ने जीता सिल्वर मैडल

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर-जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सहारनपुर जनपद के राघव तंवर ने सिल्वर मैडल जीतकर उत्तर प्रदेश समेत सहारनपुर जनपद का नाम रोशन कर दिया। नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सिल्वर मैडल जीतने पर सहारनपुर आगमन पर राघव तंवर का भव्य स्वागत कर उज्जवल भविष्य की कामना की।


भुवनेश्वर (उडीसा) में 39वीं जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2024 का आयोजन 07 से 11 दिसम्बर, 2024 तक किया गया। जिसमे सहारनपुर जनपद के एथलेटिक्स खिलाड़ी राघव तंवर ने 10000 मी0 रिले में 300 मी0 रेस मे दौडते हुए सिल्वर मेडल जीतकर अपने खेल का परचम लहरा दिया। राघव तंवर पुत्र पंकज तंवर ग्राम बान्दुखेडी जिला सहारनपुर के निवासी है। जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में राघव तंवर के सिल्वर मैडल जीतने पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर में आयोजित स्वागत समारोह मे राघव तंवर का भव्य स्वागत किया गया। राघव तंवर की इस उपलब्धि से प्रेरित होकर अनिमेष सक्सेना क्रीडाधिकारी ने दूरभाष पर बधाई दी। राघव तवंर अवनीश कुमार (बिटटू) द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करते है।  इस अवसर पर एथलेटिक्स कोच लाल धर्मेन्द्र प्रताप, सुमित, पोपिन, दीपक, गौरव, जयेन्द्र कुमार, अक्षित, सुप्रिया रानी आदि उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने छत्तीसगढ के पत्रकार मुकेश चन्द्राकर की जघन्य हत्या के विरोध में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन और जिला मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा