विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्येक सेक्टरवार की जाएगी पीडीए चर्चा-चौ अब्दुल वाहिद
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- सपा जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रति अपमानजनक वक्त में दिए जाने के विरोध में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर 26 दिसंबर से 25 जनवरी तक प्रत्येक विधानसभा में पीडीए चर्चा की जाएगी और संविधान बचाने के लिए कार्य किया जाएगा।
जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद अंबाला जिला पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी ने भारत का संविधान बनाकर शोषणात्मक-नकारात्मक प्रभुत्ववादी सोच पर पाबंदी लगाई। ये प्रभुत्ववादी हमेशा से बाबा साहेब के विरोधी रहे हैं।जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो र अखिलेश यादव के निर्देशानुसार 26 दिसम्बर 2024 से 25 जनवरी 2025 तक जनपद की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्येक सेक्टरवार पीडीए चर्चा का कार्यक्रम आयोजित करके संविधान को बचाने तथा बाबा साहेब के विचारों को जन-जन तक पहुँचाया जायेगा। जिसमें सभी की सहभागिता जरूरी है।अब्दुल वाहिद ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देशानुसार 26 दिसंबर 2024 से 25 जनवरी 2025 तक चलने वाले कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक सेक्टर में पीडीए पर चर्चा की जाएगी और संविधान बचाने के लिए पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।बैठक को पूर्व मंत्री विनोद तेज़ियां महानगर विधानसभा प्रभारी अभिषेक टिंकू अरोड़ा सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फैसल सलमानी वरिष्ठ नेता अब्दुल गफूर आदि ने संबोधित किया बैठक में महानगर विधानसभा अध्यक्ष काशिफ अल्वी रामपुर विधानसभा अध्यक्ष राजकुमार घट्डा गंगोह विधानसभा अध्यक्ष राजेश शर्मा अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष उसमा गाड़ा मजदूर सभा जिला अध्यक्ष राम आशीष यादव महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष महाजबी खान हसीन कुरैशी प्रीतम गौतम एडवोकेट नासिर खान सुनील कुमार चौधरी जुमला सिंह वेदपाल पटनी आदि मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ