Ticker

6/recent/ticker-posts

सांसद इमरान मसूद ने किसानों के धरना स्थल पर पहुंचकर सुनी समस्याएं

सांसद इमरान मसूद ने किसानों के धरना स्थल पर पहुंचकर सुनी समस्याएं

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- आज सहारनपुर सांसद इमरान मसूद किसानों के धरना स्थल पर पहुंचे और उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने किसानों से वार्ता करते हुए उनकी परेशानियों को समझा और समाधान का आश्वासन दिया।

इमरान मसूद ने जिला अधिकारी से दूरभाष पर वार्ता की और किसानों की समस्याओं के जल्द समाधान के लिए जोर दिया। उन्होंने कहा, "किसानों पर लाठीचार्ज करना और उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज करना निंदनीय है। किसान हमारे देश की रीढ़ हैं और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाया जाना चाहिए।"सांसद ने प्रशासन और सरकार से अपील की कि किसानों को बार-बार धरना प्रदर्शन करने की स्थिति में न आने दिया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को समय पर हल करके उन्हें राहत प्रदान करना चाहिए, ताकि वे शांतिपूर्वक अपने काम में जुटे रह सकें।किसानों ने सांसद के आश्वासन पर आभार प्रकट किया और अपनी उम्मीदें सरकार और प्रशासन से बांध रखी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

समाजवादी पार्टी के नेताओं ने किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई