विद्यार्थियों ने मानव मन्दिर स्थित वृद्धा आश्रम में बुजुर्गों के साथ बिताई छुट्टी
रिपोर्ट रमन गुप्ता
सहारनपुर-मोन्ट फोर्ट स्कूल गागलहेडी के विद्यार्थियों का एक दल रविवार को मानव मन्दिर स्थित वृद्धा आश्रम में पहुँचा ओर बुजुर्गों के साथ अपनी छुट्टी बिताई। अपर आयुक्त प्रशासन रमेश यादव ने भी बच्चों के साथ वृद्धा आश्रम में सेवा की बुजुर्ग भी विद्यार्थियों को अपने बीच में देखकर प्रसन्न हुए।
विद्यार्थियों ने बुजुर्गों के साथ अपना एक नया सामाजिक सम्बन्ध कायम कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने बुजुर्गों के लिए अपने हाथ से बनाकर लाये गये खाने को खिलाया व अपनी पॉकेट मनी से बचाए गए पैसों से फल व बिस्कुट आदि खरीद कर वितरित किए। अपर आयुक्त प्रशासन रमेश यादव द्वारा विद्यार्थियों को अपने बुजुर्गों की सेवा व देखभाल करने की शपथ दिलवाई गई। अपर आयुक्त प्रशासन रमेश यादव ने कहा कि बुजुर्ग हमारे आदर्श होते हैं। हमें उनका हमेशा आदर करना चाहिए व उनके जीवन से सीख लेकर उनके पदचिन्हों पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज बदलते परिवेश में नई पीढ़ी संस्कारविहीन होती जा रही है। जिसके कारण हमारे समाज में वृद्धाश्रम का चलन बढ़ रहा है। प्रबन्धक पंकज गर्ग ने विद्यार्थियों को समझाते हुए कहा कि बुजुर्गों के प्रति सम्मान की भावना पैदा करना ही इस वृद्धाश्रम में भ्रमण का मुख्य उद्देश्य है। प्रबंधक कमेटी के सदस्य रवि गुप्ता ने कहा कि आज का इंसान मतलबी हो गया है, वह अपने माता-पिता को दर-दर की ठोकरें खाने के लिए छोड़ देता है। इस वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्ग अपनों के ही ठुकराये हुए हैं। बच्चों में अपने बुजुर्गों के प्रति सम्मान पैदा हो, इसीलिए उनको वृद्धाश्रम में लाया गया है। प्रबंध कमेटी के सदस्य दिनेश गुप्ता व बृजेश गुप्ता ने कहा कि वृद्धाश्रम में पहुंचकर बच्चों ने बुजुर्गों के साथ उनकी जिन्दगी के बीते पलों को साझा किया। अवणी इफला अर्शी फातिमा सिमरन, रिद्धिमा आस्था कनिका नव्या अक्षत ओजस विधि दिव्यांशी आदि बच्चों ने सभी बुजुर्गों से मिलकर उनके दुखों को साझा किया। बुजुर्गों ने भी विद्यार्थियों को अपने बीच में पाकर खुशी का इजहार किया व बच्चों को सीख देते हुए कहा कि माता-पिता की मेहनत व आशीर्वाद से विद्यार्थी हर मंजिल पा सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ