Ticker

6/recent/ticker-posts

श्रीमती सोनिया गांधी जी के 78वें जन्मदिन को कांग्रेसजनों ने मनाया"सद्भावना दिवस" व किया रक्तदान

श्रीमती सोनिया गांधी जी के 78वें जन्मदिन को कांग्रेसजनों ने मनाया"सद्भावना दिवस" व किया रक्तदान

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्रीमती सोनिया गांधी जी के 78वें जन्मदिन को कांग्रेसजनों ने "सद्भावना दिवस" के रूप में मनाया । आज जिला एवं शहर कांग्रेस के संयुक्त तत्व अवधान में कांग्रेसजनों ने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में एक रक्तदान शिविर का आयोजन करके सोनिया जी के लिए उत्तम स्वास्थ्य एवं लंबे जीवन की कामना की । रक्तदान शिविर का उद्घाटन पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल ने किया।

इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा व महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने सोनिया जी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की । उन्होंने कहा कि सोनिया जी ने लंबे समय तक कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर रहकर देश के नागरिकों के हितों में कार्य करते हुए नागरिकों के जीवन उत्थान के लिए संघर्ष किया । जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा ने कहा कि सोनिया जी की दूरदर्शिता का ही नतीजा है कि हमारे देश के नागरिकों को विभिन्न अधिकारों के कानूनों के माध्यम से संवैधानिक सुरक्षा प्रदान हुई । इनमें सूचना का अधिकार, भोजन का अधिकार, स्वास्थ्य का अधिकार, रोजगार का अधिकार आदि कानून प्रमुख है। महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने रक्तदान शिविर में पहुंचे सीएमएस डॉक्टर रामानंद और ब्लड बैंक की पूरी टीम का इस रक्तदान शिविर के आयोजन में सहयोग के लिए धन्यवाद किया ।पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल एवं निवर्तमान प्रदेश सचिव अशोक सैनी व वरिष्ठ कांग्रेस नेता हमजा मसूद ने सोनिया जी के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि सोनिया जी ने अपना संपूर्ण जीवन लोगों की भलाई एवं नागरिकों के जीवन को सुगम बनाने के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने जहां एक ओर कांग्रेस संगठन को मजबूत किया वहीं दूसरी ओर यूपीए की चेयरपर्सन के रूप में जनहित में कानून बनाए जाने के लिए सरकार के साथ सहयोग किया। सुरेंद्र कपिल ने कहा कि आज की भाजपा सरकार देश में जिस धर्म और जातियों के नाम पर जहर घोलने का काम कर रही है और यह लोकतंत्र के लिए एक बड़ा खतरा है ।  हमजा मसूद ने कहा कि हम आपसी सौहार्द और भाईचारे को बनाए रखने के लिए अपना संघर्ष सदैव जारी रखेंगे।रक्तदान शिविर में वरुण शर्मा, गणेश दत्त शर्मा, अशोक सैनी, आदित्य राणा, रफत अब्बास जैदी, रवि कुमार, श्याम बिहारी शर्मा, कार्तिक राणा, विशाल राणा, मनीष कुमार सहगल, विक्की कुमार आदि कांग्रेसजनों ने रक्तदान किया । इस अवसर पर पीसीसी सदस्य धर्मवीर जैन धर्मपाल जोशी, गौरव वर्मा, सरदार चंद्रजीत सिंह निक्कू, अनुज शर्मा, प्रभजीत सिंह, नसीब खान, गुलशेर अल्वी, विनय राणा, सतपाल बर्मन, मोहम्मद यूनुस, अविनाश कुमार, अनिरुद्ध गुरुंग, मयंक शर्मा, विपिनकांत शर्मा, मोहम्मद इस्लाम, बरकत अंसारी आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

स्पिक मैके के द्वारा कार्यक्रम में पद्मश्री उस्ताद शाहिद परवेज़ जी ने दी प्रस्तुति