Ticker

6/recent/ticker-posts

आईसीसीसी कैमरों ने किये 677 वाहनों के चालान, 6,82,500 रुपये जुर्माना

आईसीसीसी कैमरों ने किये 677 वाहनों के चालान, 6,82,500 रुपये जुर्माना

आईसीसीसी के कैमरों ने 39,164 लोगों को यातायात नियमों का उल्लंघन करते किया चिह्नित

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नगर निगम के आईसीसीसी के कैमरों से आज 39 हजार 164 वाहनों को यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए चिह्नित किया गया। इनमें से 677 वाहनों पर 6 लाख 82 हजार 500 रुपये के चालान किये गए। 

स्मार्ट सिटी सीईओ/नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर आईसीसीसी से शहर में लगे प्रमुख चौराहों-तिराहों पर कैमरों से निगरानी बढ़ायी गयी है। उल्लेखनीय है कि महानगर में लगाये गए करीब 800 कैमरे आईसीसीसी से सम्बद्ध है  जो यातायात व चौराहों और प्रमुख मार्गाें पर निगरानी करते हैं। शहर में यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरुक करने तथा उन्हें नियमों का अनुपालन कराने के लिए आईसीसीसी के कैमरों द्वारा निगरानी की जा रही है। नगरायुक्त संजय चौहान ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए सामने आ रहे है। आज आईसीसीसी के कैमरों द्वारा 39,164 लोगों को यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए कैमरों द्वारा डिटेक्ट किया गया। उन्होंने बताया कि आज 677 लोगों के ई-चालान स्मार्ट सिटी स्थित आईसीसीसी से सम्बद्ध कैमरों द्वारा किये गए है। इनमें 668 वाहन चालक बिना हैलमेट वाले, 04 वाहन चालक ऐसे हैं जिन्होंने हैलमेट नही लगाया था और तीन सवारी भी बैठा रही थी। दो वाहन चालक ऐसे डिटेक्ट किये गए जिन्होंने हैलमेट तो लगा रखा था लेकिन वाहन पर तीन सवारी बैठी हुई थी, जबकि तीन वाहन चालक ऐसे डिटेक्ट किये गए जिन्होंने हैलमेट लगा रखा था लेकिन वाहन चलाते समय फोन पर बात कर रहे थे। नगरायुक्त ने बताया कि कैमरों द्वारा डिटेक्ट किये गए वाहनों में से 677 वाहन चालकों पर 6 लाख 82 हजार 500 रुपये का जुर्माना किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियान को और तेज किया जायेगा तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई जारी रहेगी। नगरायुक्त ने लोगों से जीवन रक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी तीन दिन दुकान रात 11:00 बजे तक खुलने के आदेश