अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता / ट्रायल का आयोजन 5 तथा 6 दिसंबर को होगा-हृदय शंकर सिंह
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर- माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के तत्वाधान में अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता / ट्रायल का आयोजन स्थानीय डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में दिनांक 5 तथा 6 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है
कुलपति प्रोफेसर हृदय शंकर सिंह ने अपने कार्यालय में आयोजित आयोजन समिति की बैठक में विचार विमर्श करते हुए बताया कि इस चयन प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के लगभग 30 महाविद्यालय के पुरुष व महिला वर्ग में प्रतिभाग करने की संभावना है इस चयन प्रतियोगिता में दोनों पुरुष तथा महिला वर्ग में लगभग 20 स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा इस दो दिवसीय चयन प्रतियोगिता में जो खिलाड़ी चयनित होंगे वह भुवनेश्वर में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेंगे इस बार एथलेटिक्स खेल में खिलाड़ियों को स्वच्छ परंपरा का निर्माण करने के लिए राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी नाडा को भी पत्र लिखकर ड्रग फ्री एनवायरमेंट बनाने की पुरजोर कोशिश की गई है उम्मीद है की राष्ट्रीय टॉपिक एजेंसी के भी सदस्य आकर खिलाड़ियों का ड्रग टेस्ट ले सकते हैं इस प्रतियोगिता के मुख्य संरक्षक कुलपति प्रोफेसर हृदय शंकर सिंह संरक्षक मंडल में विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी श्री सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी परीक्षा नियंत्रक डॉ राजीव कुमार कुलसचिव श्री वीरेंद्र कुमार मौर्य तथा अध्यक्ष रिसेप्शन कमेटी उप कुलसचिव श्री कमल कृष्ण जी है तथा संयोजक डॉ प्रवीण काद्यान्न होंगे
0 टिप्पणियाँ