Ticker

6/recent/ticker-posts

बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर मन मोहा,

बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर मन मोहा,

नवयुग कॉन्वेंट एकेडमी के छात्र-छात्राओं नें अनेक प्रस्तुतियां दिखाई

खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों में आपसी प्रेम व सौहार्द की भावना विकसित होती है-पूनम शर्मा

  रिपोर्ट अमान उल्ला खान

छुटमलपुर-खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों में आपसी प्रेम व सौहार्द की भावना विकसित होती है। साथ ही उनकी प्रतिभा भी निखरती है। कहा कि स्कूलों में पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों पर जोर दिया जाना चाहिए।

उक्त विचार बरौली छुटमलपुर रोड़ स्तिथ संस्कार इंटरनेशनल स्कूल में  क्षेत्र के सभी विद्यालयों की क्राफ्ट, कल्चरल एक्टिविटी, गेम्स, पेंटिंग,बाधा दोड़,हाई जम्प एवं 400 मीटर दौड़ आदि प्रति अश्वर्धाओं का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के अधिकतर विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान नवयुग कॉन्वेंट एकेडमी पुंवारका के छात्र-छात्राओं नें उक्त प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग किया। नवयुग कॉन्वेंट एकेडमी की प्रधानाचार्या पूनम शर्मा नें बताया की नवयुग कॉन्वेंट एकेडमी पुंवारका के 60% छात्र-छात्राओं द्वारा सभी स्पर्धा में पुरस्कार प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है, स्कूल के लिए यह बहुत ही गौरव का पल है, विद्यालय की ओर से विजई सभी छात्र एवं छात्राओं तथा सभी अध्यापक बधाई के पात्र है। पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं में सत्यम शर्मा,शिवम्,मानवी अविष्का,विराट राणा, राधिका शर्मा, रेणु, जैद, उमर राणा, आर्वी, यश कुमार, फ़रिया, भाविक,शिवां, राजू कश्यप ,शिवम् कश्यप,आदि नें प्रतिभाग किया। पूनम शर्मा नें कहा की हम सभी अपेक्षा करेंगे कि सभी बच्चे भविष्य में भी इसी प्रकार से विद्यालय का सम्मान बढ़ाए और अपने जीवन में उन्नति की ओर अग्रसर हो। इस दौरान विभूति मदान,अंकित कुमार,पूजा बजाज,बाबूराम धर्मवीर सिंह,सचिन कुमार के अलावा अन्य विद्यालयों का स्टाफ मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

दया, करूणा और आपसी भाईचारे की सीख देता है क्रिसमस पर्व-सुरेन्द्र चौहान