Ticker

6/recent/ticker-posts

मात्र 36 घंटे में हुआ चोरी का खुलासा,तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

मात्र 36 घंटे में हुआ चोरी का खुलासा,तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए सड़क दुघर्टना में घायल सर्राफा व्यापारी की तीन अज्ञात चोरों द्वारा लाखों की ज्वैलरी चोरी कर लेने के बाद फरार हुए तीनो शातिर चोरों को पकड,किया जोरदार भंडाफोड़,जिनके पास से सर्राफा व्यापारी की वह ज्वेलरी भी बरामद कर ली गई,जो चोरी हुई थी।इस चोरी का थाना जनकपुरी पुलिस ने मात्र 36 में भंडाफोड़ किया।

पुलिस लाइन स्थित सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि मदनपुरी कालोनी थाना मण्डी निवासी एक सर्राफा व्यवसाई यश काम्बोज अपनी स्कूटी से देहरादून रोड से गुजर रहे थे,कि अचानक रिलायंस पेट्रोल पंप के पास किसी अज्ञात वाहन द्वारा स्कूटी में जोरदार टक्कर मारकर उन्हें घायल कर दिया।कि तभी कुछ अज्ञात चोर सर्राफा व्यापारी का बैग जिसमें लाखों की ज्वैलरी थी लेकर फरार हो गए।जैसे ही यह मामला थाने में आई तहरीर के बाद थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर के संज्ञान में आया,तो उन्होंने बिना कुछ देरी किए दो अलग अलग पुलिस टीमो का गठन कर इन शातिर चोरों की तलाश में लगा दी तथा स्वम एक बड़ी पुलिस टीम के साथ शातिर चोरो की तलाश हेतू आसपास की दुकानों एवम घरों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लग गए।कल देहरादून रोड पर अपनी एक बडी पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम टीपी नगर चौकी पर विवेक वेधवान,सब इंस्पेक्टर  श्याम सिंह,हेड कांस्टेबल अश्वनी,कांस्टेबल मोहन एवम अजय कुमार के साथ चेकिंग कर रहे इंस्पेक्टर सतेन्द्र नागर को सूचना मिली,कि सर्राफा व्यापारी को चोरी का निशाना बनाने वाले तीन शातिर चोर जमालपुर की और जाने वाले रास्ते स्थित पुलिया के पास देखें गए,इंस्पेक्टर सतेन्द्र नागर अपनी पुलिस टीम के साथ तत्काल उस और ही भागे,जहां की उनके पास सूचना थी,जैसे ही पुलिस टीम जमालपुर की पुलिया के पास पंहुची,तो यहां पहले से ही खड़े 3 युवक सामने से आती पुलिस टीम को देखते ही भाग खड़े हुए,लेकिन जांबाज पुलिस टीम ने इन चोरों का पीछा करते हुए इन तीनों चोरों निशांत तिवारी उर्फ अंशु पुत्र संजय तिवारी निवासी किराएदार गली नम्बर-6 मंदिर मार्ग छज्जोपुर थाना वैलकम दिल्ली,अनुज यादव उर्फ अन्नू पुत्र अमर सिंह यादव किराएदार विक्की राय का मकान,ए-25 गली नम्बर-4 शिवाजी मार्ग,छज्जूपुर शहादरा थाना‌ वैलकम दिल्ली एवम सचिन कुमार पुत्र करतार सिंह निवासी जनपद अमरोहा की चारों और से घेराबंदी करते हुए दबोच लिया।जिनके कब्जे से चांदी के 268 बिछवे/चुटकी,134 पाजेब की जोड़ी,32 बच्चों के कंगन,घुंघरू लाॅक सहित एवम सोने की लोंग,नोजपिन तथा पिठ्ठू बैग,खाता बुक एवम बिल बुक बरामद की है।इन शातिर चोरों के पास से 4 किलो‌ 828 ग्राम चांदी की ज्वेलरी एवम 4,8 ग्राम सोने की ज्वेलरी बरामद की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अधिवक्ताओं ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति का गुलदस्ता भेंट कर किया स्वागत