Ticker

6/recent/ticker-posts

मकानों के ताले तोड़,लाखों के जेवरात एवम नकदी चुराने वाले 3 शातिर चोर गिरफ्तार

मकानों के ताले तोड़,लाखों के जेवरात एवम नकदी चुराने वाले 3 शातिर चोर गिरफ्तार

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-दिन में बंद पड़े मकानों की रेकी कर,रात को ताले तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह का आज  थाना बाजार प्रभारी सुबे सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से किया भंडाफोड़।जिनसे चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त फर्जी नम्बर प्लेट लगी आई-10 कार,अवैध असलहा,लाखों रुपए की ज्वेलरी एवम नकदी बरामद की गई।
पुलिस लाइन स्थित सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने पत्रकारों का बताया कि थाना सदर के अंतर्गत न्यू मक्खन कालोनी निवासी हरिकांत शर्मा ने 3 दिसम्बर को थाना सदर पहुंचकर कुछ अज्ञात चोरों पर उसके घर का ताला तोड़कर लाखों की ज्वेलरी एवम नकदी चुराने का आरोप लगाया था।जैसे ही यह चोरी मामला एसएसपी रोहित सिंह सजवान के संज्ञान में आया,तो उन्होंने इंस्पेक्टर सुबे सिंह को इस चोरी के मामले से पर्दा उठाने के सख्त निर्देश दे डाले। इंस्पेक्टर सुबे सिंह ने भी तीन पुलिस टीमों का गठन कर चोरों की तलाश में लगा दी तथा स्वयं भी एक बड़ी पुलिस टीम के साथ चोरों की तलाश में जुट गए,बाजारों एवम आसपास मकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए,रात दिन पुलिस की दबिशे जारी रही एवम चेकिंग अभियान चलते रहे।आज सुबह चेकिंग पर निकले इंस्पेक्टर सुबे सिंह को सूचना मिली,कि शहर में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के कुछ सदस्यों को खलासी लाईन के आसपास देखा गया।सूचना मिलते इंस्पेक्टर सुबे सिंह अपनी एक बडी पुलिस टीम उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह, सुशील कुमार, देवेन्द्र अधाना,हेड कांस्टेबल कुलदेव,सचिन,कपिल, कांस्टेबल सुमित,मनोज, अमरपाल,विशाल,शान्तानू एवम अजय तोमर के साथ उसी और दौड़े,जहां की उनके पास सूचना थी।जैसे इंस्पेक्टर सुबे सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ खलासी लाईन,छोटी लाईन के पास पंहुचे,तो यहां पहले से ही एक कार के साथ खडे तीन लोग पुलिस टीम को अपनी और आते देख गाड़ी को स्टार्ट कर जैसे ही भागने लगे,तो पुलिस टीम ने इनकी चारों ओर से जबरदस्त घेराबंदी कर पकड़ लिया।जिनके पास मौके से फर्जी नम्बर प्लेट लगी आई-10 कार एक अन्य फर्जी नम्बर प्लेट के साथ,एक देशी तमंचा,दो जिंदा कारतूस,सोने का मंगलसूत्र,मांग टीका,4 अंगुठी,2 गले के हार, ब्रेसलेट,3 नथ,3 चेन,नथ की चैन,बिंदी,1 जोडी छोटे टाप्स,1 जोडी झुमके,लोकेट,2 कान की बालियां,4 कंगन,2 लटकन, नोजपिन,व चांदी की 4जोडी पाजेब, सिक्का,6 जोड़ी बिछुए, नोजपिन एवम एक अंगुठी के साथ साथ 54 हजार रूपए नकद,एक देशी तमंचा,कारतूस व चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त फर्जी नम्बर प्लेट लगी आई -10 कार बरामद की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

इस्लाहे मुआशरे सोसाइटी द्वारा नशा न करने के लिए लोगों को किया जागरूक