Ticker

6/recent/ticker-posts

महानगर में 25 जनवरी तक चलेगा ‘स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त शहर अभियान

 60 किलो पॉलीथिन बरामद, जुर्माना वसूला

महानगर में 25 जनवरी तक चलेगा ‘स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त शहर अभियान

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर+ नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर आज नगर निगम ने ‘स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त शहर अभियान’ के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अनेक दुकानों पर छापेमारी कर करीब 60 किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद की और 17 हजार रुपये जुर्माना वसूला। इसके अलावा आधा दर्जन दुकानों का निरीक्षण कर स्वच्छता न रखने वाले दुकानदारों से भी जुर्माना वसूला गया। कुल 20 हजार रुपये से अधिक जुर्माना वसूला गया।

नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. ए एस मलिक के नेतृत्व में स्वास्थय विभाग की टीमों ने ‘स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त शहर अभियान’ चलाया। वार्ड 56 खाताखेड़ी में नगर निगम की टीम ने आधा दर्जन दुकानों का निरीक्षण किया। चार दुकानों पर गंदगी पाये जाने पर उनके चालान करते हुए ढ़ाई हजार रुपये का जुर्माना लगाया। वार्ड 7 जाटव नगर में भी एक दुकानदार पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इस दौरान नगर स्वास्थय अधिकारी के अलावा सफाई निरीक्षक मनोज कुमार व ज्योति शामिल रहे।
इसके अलावा अंसारी रोड, पुल खुमरान व बेहट रोड पर आधा दर्जन दुकानों से करीब 60 किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद की गयी और 17 हजार जुर्माना लगाया गया। इस दौरान नगर निगम के सुरक्षा अधिकारी हरिप्रकाश कसाना, सफाई निरीक्षक राजेश कुमार व सोमपाल तथा प्रवर्तनदल के जवान शामिल रहे। नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. ए एस मलिक ने बताया कि प्रदेश सरकार की इच्छा के अनुरुप महानगर में गत 23 दिसंबर से शुरु किया गया ‘स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त शहर अभियान’ 25 जनवरी 2025 तक चलेगा। इस दौरान विभिन्न टीमें बनाकर अभियान चलाया जायेगा। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनांतर्गत कार्यशाला को हुआ आयोजन