25 को भी खुलेगा निगम का टैक्स कैश काउण्टर
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- कल 25 दिसंबर 2024 क्रिसमस अवकाश पर भी नगर निगम कार्यालय में स्थित कैश काउण्टर खुला रहेगा। बकायेदार अपना टैक्स कल बुधवार को भी निगम पहुंचकर कैश काउण्टर पर जमा करा सकते हैं।
कर अधीक्षक सुधीर शर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सुबह ग्यारह बजे से तीन बजे तक निगम का कैश काउण्टर और कोषागार भी खुला रहेगा । टैक्स जमा करने वाले बकायादारों के लिए यह सुविधा की गयी है। उन्होंने कहा कि जिन कर संग्रहकर्ता व राजस्व निरीक्षकों का लक्ष्य पूर्ण नहीं हुआ है वह बुधवार को वसूली कर अपनी वसूली कोषागार में जमा कराएंगे।
0 टिप्पणियाँ