Ticker

6/recent/ticker-posts

21वा स्थापना पर बड़ी धूमधाम से निकाली गई महोत्सव रथयात्रा

21वा स्थापना पर बड़ी धूमधाम से निकाली गई महोत्सव रथयात्रा 

रिपोर्ट राजा जैन

सहारनपुर-श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर मदनपुरी कॉलोनी सहारनपुर का 21 वां स्थापना दिवस महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम में प्रातः काल श्री 1008 भगवान शांतिनाथ जी की जैन समाज के लोगों द्वारा विशेष पूजा अर्चना,अभिषेक शांतिधारा की गई,इसके पश्चात प्रभु को स्वर्ण रथ पर सवार कर श्री पार्श्वनाथ भगवान जी की शोभा यात्रा निकाली गई शोभा यात्रा  का शुभारंभ #अनुज जैन(सिविल कोर्ट),सन्दीप जैन(फाइनेंसर),इन्द्र सेन जैन,राकेश जैन,भोपाल जैन, सुधीर जैन,राजा जैन,दीपक जैन,विनय जैन, द्वारा धार्मिक ध्वजारोहण कर व मंदिर कमेटी  द्वारा फीता काटकर किया गया ।

शोभायात्रा श्री दिगंबर जैन मंदिर मदनपुर से आरंभ होकर  चिलकाना रोड, गोल कोठी होती हुई  जैन बाग सहारनपुर पहुंची जहां पांडूक शीला पर श्रीजी का जलाभिषेक कर शोभा यात्रा पुनः जैन बाग मन्दिर के पीछे से होते हुए जैन मंदिर मदनपुरी मे श्री जी के अभिषेक के साथ  संपन्न हुई ।जैन समाज के अध्यक्ष राजेश जैन ने अपने शुभाशीष मैं सकल जैन समाज को 21 वे स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की,आपको बता दे कुछ दिनों से समाज के गौरव राजेश जैन अस्वस्थ होने के कारण अपने निवास पर ही आराम कर रहे है,जल्द ही समाज के बीच मैं आकर सभी का मार्गदर्शन करेंगे,सकल जैन समाज उनके जल्द स्वस्थ होने के श्री जी से प्रार्थना करते है

शोभायात्रा में श्रीजी को रथ पर  लेकर बैठने का सौभाग्य ख्वासी के रूम में  बालेश्वर जैन,  व पवन जैन(गुड्डी) जी को मिला, खजांची दीपक जैन(चूड़ी वाले) ,धीरज जैन(प्रवक्ता),तथा इंद्र बनने का सौभाग्य स्पर्श जैन,रजत जैन,आर्यव जैन, आदविक जैन को मिला,कार्यक्रम के पश्चात भोजन की व्यवस्था राकेश जैन(सुलतानपुर वाले),उषा जैन,विजेंद्र कुमार राजन जैन,नितिन जैन(शर्ट वाले), द्वारा की गई ।इस अवसर पर जैन मंदिर कमेटी मदनपुरी अध्यक्ष राजीव जैन, महामंत्री धीरज जैन,कोषाध्यक्ष सुनील जैन, कार्यक्रम मुख्य संयोजक विनय जैन, सचिन जैन ,पीयूष जैन, व विपिन जैन(शाहपुर वाले),एवं  जैन समाज के संरक्षक राकेश जैन, महामंत्री संजीव जैन,टोली जैन बाग के चौधरी अनुज जैन,सन्दीप जैन,राजा जैन,सौरभ जैन,अनुज जैन(पार्षद),मानसिंह जैन पूर्व पार्षद,  राजीव जैन, मुकेश जैन,दीपक जैन,अमर जैन, सुनील जैन, मोहित जैन,आयुष जैन,धीरज जैन, टी टी जैन, गिरीश जैन,विकास जैन,अनुज जैन, संदीप जैन, नीरज जैन, संजय जैन, सुरेंद्र जैन, सुधीर जैन,नितिन जैन,,राजीव जैन,मयंक जैन,एवं श्री शांतिनाथ महिला समिति की समस्त पदाधिकारी , आदि जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

दया, करूणा और आपसी भाईचारे की सीख देता है क्रिसमस पर्व-सुरेन्द्र चौहान