20 दिसंबर से शुरू होगा सेठ घनश्याम दास गुप्ता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट-रंधीर कपूर
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर- श्री भूतेश्वर इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर 20 दिसंबर से शुरू होगा सेठ घनश्याम दास गुप्ता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट।
इस संबंध में एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी के चैयरमेन रंधीर कपूर ने जानकारी दी कि हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी सेठ घनश्याम दास गुप्ता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन बड़े ही हर्षौल्लास के भूतेश्वर इंटर कॉलेज के मैदान पर दिनांक 20 दिसंबर 2024 दिन शुक्रवार से आरंभ होने जा रहा है । यह टूर्नामेंट सेठ घनश्याम दास गुप्ता चेरिटेबल ट्रस्ट एवं एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में मंडल की कुल 16 टीमें प्रतिभाग कर रही है। टूर्नामेंट के फाइनल विजेता टीम को 11000/– ओर उपविजेता टीम को 5100/– रुपए का नगद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा ।
0 टिप्पणियाँ