सहारनपुर के तीन क्रिकेट खिलाड़ी यशजीत लव,अनस,वंश चौधरी का हुआ अंडर–16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए चयन
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर- सहारनपुर के तीन क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन अंडर–16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए हुआ है।इनमें एक खिलाड़ी को चंडीगढ़ की टीम और दो खिलाड़ियों को यूपी की टीम में चयनित किया गया है। जनपद के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारीयों और खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त कर बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं।सोमवार को एसडीसीए के सचिव लतीफ़ उर रहमान ने बताया कि एसोसिएशन के चेयरमैन मोहम्मद अकरम के दिशा निर्देशन में जनपद के क्रिकेट और खिलाड़ियों को लगातार सफलता मिल रही है। मोहम्मद अकरम के प्रयास से सहारनपुर का क्रिकेट लगातार उपलब्धियां हासिल कर रहा है।इसी क्रम में सहारनपुर के यशजीत लव पुत्र विक्रांत चौधरी का चयन विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए चंडीगढ़ के अंडर–16 क्रिकेट टीम में हुआ है। यशजीत करीब चार पांच– साल से चंडीगढ़ में ही रहकर प्रेक्टिस कर रहे हैं। लतीफ़ उर्रहमान ने बताया कि विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए यूपी की अंडर–16 क्रिकेट टीम के लिए सहारनपुर के अनस पुत्र मोहम्मद फैयाज निवासी ग्राम ताशीपुर और वंश चौधरी पुत्र विकेश पंवार निवासी तलहेड़ी बुजुर्ग का चयन हुआ है।सभी खिलाड़ी किसान परिवार से हैं। खिलाड़ियों की की इस उपलब्धि पर सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ,उपाध्यक्ष परविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष गोपाल कृष्ण कालरा,संरक्षक अमर गुप्ता,राज कुमार राजू, एपेक्स सदस्य साजिद उमर, सत्यम शर्मा,मीडिया प्रभारी सैयद मशकूर,संयुक्त सचिव महेश शर्मा, जॉइंट सेक्रेटरी स्पोर्ट्स भूपेंद्र कच्छल,जीआईएस सचिव रवि सिंघल,योगेश गुप्ता, राकेश शर्मा,रणधीर कपूर,राजीव गोयल टप्पू, विक्रांत चौधरी, आमिर कुरैशी,विनय कुमार, अर्जुन चौहान, भावना तोमर, तनवीर, संजय विश्वकर्मा,शोएब,सचिन सैनी, पीयूष चौहान, रविश राठी, अर्जुन कुमार, राज शेखर, राव मुजीब, अक्षय चौहान, आयुष, मिरदुल गर्ग, ललित व प्रिंस पटेल ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
0 टिप्पणियाँ